Hindi News
Sat, Jan 10, 2026

नागदा: ‘साइबर रक्षक’ प्रोजेक्ट के तहत महिलाओं को मिली साइबर सिक्योरिटी की ट्रेनिंग, CSC Academy की पहल

Written by:Banshika Sharma
Published:
नागदा में पार्श्व इन्फोटेक पर 18 से 45 वर्ष की महिलाओं के लिए साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। 'साइबर रक्षक' प्रोजेक्ट के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को डिजिटल फ्रॉड से बचाव के गुर सिखाए गए और प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
नागदा: ‘साइबर रक्षक’ प्रोजेक्ट के तहत महिलाओं को मिली साइबर सिक्योरिटी की ट्रेनिंग, CSC Academy की पहल

नागदा स्थित पार्श्व इन्फोटेक संस्था में सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत एक विशेष प्रशिक्षण सत्र का समापन संपन्न हुआ। यह आयोजन सीएससी एकेडमी (CSC Academy) और किंड्रिल होल्डिंग्स के संयुक्त सहयोग से किया गया था। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के तौर-तरीके सिखाना था।

इस पहल को ‘साइबर रक्षक’ नाम दिया गया है। इसके तहत 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को ‘कोर्स ऑन साइबर सिक्योरिटी’ का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के दौरान साइबर क्राइम के प्रति जागरूकता (Awareness Camp) फैलाने के लिए एक विशेष सत्र भी आयोजित किया गया, जिसके अंत में सभी प्रशिक्षित छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

परिवार और समाज की ‘साइबर रक्षक’ बनेंगी महिलाएं

प्रशिक्षण का उद्देश्य केवल सर्टिफिकेट देना नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाना है। अब ये प्रशिक्षित महिलाएं अपने परिवार और समाज को साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) और ऑनलाइन ठगी से बचाने के लिए एक ‘रक्षक’ की भूमिका निभाएंगी। संस्था के संचालक संजय जैन ने जानकारी दी कि इस योजना का लाभ अधिक महिलाओं तक पहुँचाने के लिए अगली बैच के लिए पंजीयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

वर्चुअली जुड़े अधिकारी

कार्यक्रम का शुभारंभ डिजिटल माध्यम से किया गया। सीएससी स्टेट हेड अतुलित राय, राज्य परियोजना प्रबंधक संजय नगरिया और जिला प्रबंधक ऋषभ जायसवाल ने वर्चुअली जुड़कर कार्यक्रम की शुरुआत की और इस पहल की सराहना की।

समापन अवसर पर प्रशिक्षक सोनाली ने छात्राओं को तकनीकी प्रशिक्षण दिया। उन्होंने वर्तमान दौर में कंप्यूटर शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शासकीय नौकरी हो या स्वरोजगार, कंप्यूटर ज्ञान अब एक अनिवार्यता बन चुका है। उन्होंने छात्राओं से भविष्य में आने वाली सरकारी योजनाओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। कार्यक्रम के अंत में कम्युनिटी मोबेलाइजर अजय शर्मा ने सभी अतिथियों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।