MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

मनसा देवी हादसे में यूपी के 4 श्रद्धालुओं की मौत, योगी सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

Written by:Saurabh Singh
Published:
सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के मारे गए नागरिकों के परिजनों को 2-2 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है।
मनसा देवी हादसे में यूपी के 4 श्रद्धालुओं की मौत, योगी सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में रविवार को हुए हादसे ने कई परिवारों को मातम दे दिया। इस हादसे में उत्तर प्रदेश के चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई। अब उत्तर प्रदेश सरकार ने इस दुखद हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए मुआवज़े का ऐलान किया है।

सीएम ने दिया आर्थिक सहायता

सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस दुर्घटना में यूपी के जो नागरिक मारे गए हैं, उनके परिजनों को राज्य सरकार की ओर से ₹2-2 लाख की आर्थिक सहायता दी जाएगी। योगी ने लिखा,

“हरिद्वार स्थित श्री मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में श्रद्धालुओं के निधन का समाचार अत्यंत पीड़ादायक और मन को व्यथित करने वाला है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।”

कौन-कौन थे मृतक

इस भगदड़ में चार श्रद्धालुओं की जान गई, जिनकी पहचान इस प्रकार हुई है:

  • आरुष (12 वर्ष), पुत्र पंकज उर्फ प्रवेश, निवासी सौदा, बरेली
  • विक्की (18 वर्ष), पुत्र श्री रिक्का राम सैनी, ग्राम विलासपुर, थाना-विलासपुर, रामपुर
  • वकील, पुत्र भरत सिंह, निवासी मौहतलवाद, बाराबंकी
  • शांति, पत्नी राम भरोसे, निवासी बदायूं

सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वो उत्तराखंड सरकार के साथ समन्वय बनाएं और मृतकों के पार्थिव शरीर उनके गृह जनपद पहुंचाकर परिजनों को सौंपें। योगी ने स्पष्ट किया कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है और हर जरूरी मदद मुहैया कराई जाएगी।