उत्तर प्रदेश में भी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी SIR प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनाव आयोग ने यूपी की आलेख्य मतदाता सूची (Draft Voter List) मंगलवार, 6 जनवरी 2026 को जारी कर दी है। इसमें करीब 2.89 करोड़ मतदाताओं के नाम लिस्ट से हटाए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने अब 6 फरवरी 2026 तक दावा और आपत्ति दर्ज कराने का समय दिया है। इसके बाद 6 मार्च 2026 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।
ऐसे में अगर किसी यूपी के मतदाता को चेक करना है कि उसका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में है या नहीं, तो इसके लिए आपको बीएलओ या किसी भी अधिकारी से संपर्क करने की जरूरत नहीं है। ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में अपना नाम आप घर बैठे ही फोन पर ऑनलाइन चेक सकते हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने नाम चेक करने की प्रक्रिया को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भी बताया है। चलिए जानते हैं कि ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में आप अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं?
ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में नाम चेक करने की प्रक्रिया
- सबसे पहले मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट http://ceouttarpradesh.nic.in पर जाएं।
- वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर “Special Intensive Revision (SIR) – 2026” शीर्षक से एक पॉप-अप विंडो खुलेगी।
- इस विंडो में “Search your name by EPIC number in draft electoral roll SIR 2026” नामक टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद खुलने वाली स्क्रीन पर EPIC Number वाले बॉक्स में अपना EPIC नंबर दर्ज करें, दिया गया कैप्चा टाइप करें और SEARCH बटन पर क्लिक करें।
- यदि आपका नाम मतदाता सूची में मौजूद है, तो खोज परिणाम में जिले का नाम, विधानसभा क्षेत्र, मतदान केंद्र का नाम तथा मतदाता सूची के उस भाग में आपका क्रम संख्या (Serial Number) प्रदर्शित होगी।
- यदि किसी भी विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में आपका नाम मौजूद नहीं है, तो परिणाम में “No Result Found” दिखाई देगा।
वैकल्पिक तरीका
- आप सीधे वेब पोर्टल http://electoralsearch.eci.gov.in पर जाएं।
- फिर EPIC Number वाले बॉक्स में अपना EPIC नंबर दर्ज करें। कैप्चा टाइप करने के बाद SEARCH पर क्लिक करें।
- यदि आपका नाम आलेख्य मतदाता सूची में मौजूद है, तो उससे संबंधित विवरण दिखाई देगा, अन्यथा “No Result Found” प्रदर्शित होगा।
मोबाइल ऐप से चेक करें नाम
- अपने मोबाइल फोन में ECINET Mobile App डाउनलोड करें। यह Google Play Store और Apple App Store दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
- ऐप खोलने के बाद “Search your Name in Voter List” नामक टैब पर क्लिक करें।
- इसमें मतदाता सूची में अपना नाम खोजने के लिए चार विकल्प उपलब्ध होते हैं (6 जनवरी को प्रकाशित यूपी की आलेख्य मतदाता सूची के लिए)।
- सबसे अच्छा तरीका Voter ID / EPIC Number के माध्यम से खोज करना है।
अन्य विकल्प इस प्रकार हैं
- अपने EPIC कार्ड पर दिए गए QR कोड को स्कैन करके।
- मतदाता का विवरण देकर (जैसे नाम, जन्म तिथि, लिंग, संबंधी का नाम आदि)
- वह मोबाइल नंबर दर्ज करके जो आपने Form-6 में नाम दर्ज कराते समय दिया था
जिन दो विकल्पों में मतदाता विवरण या मोबाइल नंबर देना होता है, उनमें राज्य का नाम, जिले का नाम तथा विधानसभा क्षेत्र (AC) का नाम भी दर्ज करना आवश्यक होता है।
बता दें कि मतदाता विवरण वाला विकल्प पूरी तरह भरोसेमंद नहीं होता और थोड़ा जटिल भी है, क्योंकि कई बार मतदाता सूची में दर्ज नाम या उसके संबंधी के नाम की वर्तनी (spelling) सही वर्तनी से भिन्न हो सकती है। हालांकि जब आपके पास EPIC कार्ड न हो या आपको अपना EPIC नंबर ज्ञात न हो, तब यह विकल्प उपयोगी साबित होता है। इस स्थिति में नाम की अलग-अलग वर्तनी डालकर खोज करना एक उपाय है और पहली बार “No Result Found” आने पर निराश नहीं होना चाहिए।
यदि कोई व्यक्ति यह जाँचना चाहता है कि उसका नाम 6 जनवरी 2026 को प्रकाशित उत्तर प्रदेश की आलेख्य मतदाता सूची (Draft Voter List) में है या नहीं, तो इसकी प्रक्रिया बहुत सरल है। कृपया CEO UP की वेबसाइट https://t.co/hTRIqscpKz पर जाएँ।
वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर
“Special Intensive…— CEO Uttar Pradesh (@ceoup) January 9, 2026





