उत्तराखंड के पौड़ी जिले में हाल ही में एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। 32 वर्षीय जितेंद्र सिंह नेगी ने 21 अगस्त को आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्ड कर भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता हिमांशु चमोली और उनके साथियों पर गंभीर आरोप लगाए। इस घटना के बाद राज्यभर में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस मामले पर गहरा दुख जताते हुए परिजनों से बात की और निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है।
सीएम धामी ने परिजनों से की बात, जताया दुख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मृतक जितेंद्र के परिजनों से फोन पर बातचीत की और उन्हें हरसंभव न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस दुख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि इस मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मामले की गहराई से जांच हो और पूरी पारदर्शिता रखी जाए। साथ ही, दोषियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी और एसएसपी ने परिजनों से की मुलाकात
पौड़ी जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया और एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने मृतक के परिवार से मुलाकात कर उन्हें अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी दी। प्रशासन ने परिजनों को यह भरोसा दिलाया कि जांच पूरी ईमानदारी से की जा रही है और उन्हें न्याय दिलाया जाएगा। दोनों अधिकारियों ने संवेदनशीलता के साथ परिजनों की बात सुनी और उन्हें पूरी सहायता देने का आश्वासन दिया।
वीडियो में गंभीर आरोप, हिमांशु चमोली सहित पांच गिरफ्तार
जितेंद्र सिंह ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उस वीडियो में उन्होंने कहा कि हिमांशु चमोली और उनके साथियों ने जमीन के विवाद में उनका मानसिक उत्पीड़न किया और पैसे ठगने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि वह बार-बार इंसाफ के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन उन्हें सुनवाई नहीं मिली। वीडियो सामने आने के बाद पौड़ी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए देहरादून से हिमांशु चमोली समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन पर जितेंद्र द्वारा लगाए गए ठगी और उत्पीड़न के आरोपों की जांच चल रही है।
राजनीतिक माहौल गर्म, कांग्रेस ने सरकार को घेरा
इस घटना के बाद राज्य की राजनीति में भी हलचल मच गई है। कांग्रेस पार्टी ने भाजपा नेता हिमांशु चमोली को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का करीबी बताकर सरकार पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि यदि वीडियो में नाम आने के बावजूद सख्त कार्रवाई नहीं हुई, तो यह न्याय प्रणाली और प्रशासन पर प्रश्नचिन्ह है। विपक्ष ने यह भी मांग की है कि जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए ताकि निष्पक्षता बनी रहे और पीड़ित परिवार को सही न्याय मिल सके।





