MP Breaking News
Tue, Dec 16, 2025

PRSI National Convention: देहरादून में तीन दिवसीय अधिवेशन संपन्न, 2026 में भुवनेश्वर करेगा मेजबानी; सुबोध उनियाल ने युवाओं की स्किलिंग पर दिया जोर

Written by:Banshika Sharma
देहरादून में पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) का तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन संपन्न हो गया है। समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाने की वकालत की। साथ ही घोषणा की गई कि अगला राष्ट्रीय सम्मेलन 2026 में ओडिशा के भुवनेश्वर में आयोजित होगा।
PRSI National Convention: देहरादून में तीन दिवसीय अधिवेशन संपन्न, 2026 में भुवनेश्वर करेगा मेजबानी; सुबोध उनियाल ने युवाओं की स्किलिंग पर दिया जोर

देहरादून में मंगलवार को पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का सोमवार को भव्य समापन हो गया। ‘विकसित भारत @2047’ के संकल्प के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में देश भर से जनसंपर्क, संचार और मीडिया जगत के दिग्गजों ने हिस्सा लिया। अधिवेशन के आखिरी दिन उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

समापन सत्र के दौरान तकनीकी बदलावों, जनसंचार की बदलती भूमिका और राष्ट्र निर्माण में कम्यूनिकेशन के योगदान पर गंभीर चर्चा हुई। इस मौके पर यह घोषणा भी की गई कि PRSI की अगली नेशनल कॉन्फ्रेंस साल 2026 में ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में आयोजित की जाएगी।

युवाओं को ‘स्किल्ड’ बनाना समय की मांग

कैबिनेट मंत्री और वन मंत्री सुबोध उनियाल ने अपने संबोधन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और आधुनिक तकनीक के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि आज का युग तकनीक का है, इसलिए देश की युवा पीढ़ी को ज्यादा से ज्यादा स्किल्ड और दक्ष बनाना बेहद जरूरी है।

“यदि युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर और आवश्यक कौशल उपलब्ध कराए जाएं तो पलायन जैसी गंभीर समस्या पर अंकुश लगाया जा सकता है और रिवर्स माइग्रेशन को बढ़ावा मिलेगा। युवा देश की सबसे बड़ी शक्ति हैं और उन्हें तकनीक के साथ जोड़कर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनाया जाना चाहिए।” — सुबोध उनियाल, कैबिनेट मंत्री

उनियाल ने कहा कि पिछले एक दशक में दुनिया का भारत को देखने का नजरिया बदला है। भारत एक उभरती हुई वैश्विक शक्ति बन चुका है। उन्होंने जनसंपर्क से जुड़े लोगों से अपील की कि वे देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए सकारात्मक और तथ्यपरक संवाद को आगे बढ़ाएं।

योजनाओं के लिए ‘सारथी’ बनें मीडियाकर्मी

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ ने जनसंचार की भूमिका को विकसित भारत के निर्माण में अहम बताया। उन्होंने प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में एक ‘सेतु’ और ‘सारथी’ की तरह काम करें।

शर्मा ने कहा कि जब तक योजनाओं की सही और सटीक जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंचेगी, तब तक उनका वास्तविक लाभ नहीं मिल पाएगा। इसमें जिम्मेदार जनसंचार की भूमिका सबसे बड़ी है।

ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार और भविष्य के लक्ष्य

इंडियन ऑयल फरीदाबाद के डायरेक्टर आलोक शर्मा ने इस मौके पर ऊर्जा क्षेत्र में हो रहे बदलावों पर बात की। उन्होंने बताया कि कंपनी का लक्ष्य कच्चे तेल के आयात को कम करना है।

“वर्ष 2027 तक कार्बन उत्सर्जन को शून्य करने का लक्ष्य तय किया गया है। हम बायो फ्यूल, अफोर्डेबल और सस्टेनेबल एनर्जी को बढ़ावा देने पर विशेष फोकस कर रहे हैं।” — आलोक शर्मा, डायरेक्टर, इंडियन ऑयल

भुवनेश्वर में होगा अगला महाकुंभ

PRSI देहरादून चैप्टर के अध्यक्ष रवि बिजारनिया ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्था की भविष्य की रूपरेखा साझा की। उन्होंने बताया कि संस्था मानवीय मूल्यों और तकनीक के साथ सामंजस्य बिठाकर चल रही है। बिजारनिया ने आधिकारिक घोषणा की कि साल 2026 में पीआरएसआई का अगला राष्ट्रीय सम्मेलन भुवनेश्वर में होगा। PRSI के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पाठक ने देहरादून चैप्टर के आयोजन की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे अधिवेशन जनसंचार के क्षेत्र को नई दिशा देने का काम करते हैं।