MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

भूमि पूजन में विधायक और जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि के बीच तीखी नोकझोंक, प्रशासन को संभालना पड़ा मामला, MLA पर लगे प्रताड़ना के आरोप

Written by:Ankita Chourdia
Published:
आगर मालवा के भ्याना गांव में एक पुलिया के भूमि पूजन के दौरान जमकर हंगामा हुआ। विधायक मधु गहलोत और जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह के बीच आमंत्रण को लेकर तीखी बहस हो गई, जिसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद कार्यक्रम संपन्न हुआ।
भूमि पूजन में विधायक और जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि के बीच तीखी नोकझोंक, प्रशासन को संभालना पड़ा मामला, MLA पर लगे प्रताड़ना के आरोप

आगर मालवा। जिले के भ्याना गांव में एक पुलिया के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान राजनीतिक खींचतान खुलकर सामने आ गई। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक मधु गहलोत और आगर जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह के बीच प्रोटोकॉल को लेकर तीखी नोकझोंक हो गई। देखते ही देखते माहौल गरमा गया और दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने आ गए, जिसके बाद पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

घटना जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित ग्राम भ्याना की है। यहां ग्रामीणों की सुविधा के लिए एक पुलिया का निर्माण होना था, जिसका भूमि पूजन करने के लिए विधायक मधु गहलोत और अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे थे। कार्यक्रम चल ही रहा था कि जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह अपनी बहन (जनपद अध्यक्ष) के साथ वहां पहुंच गए।

आमंत्रण नहीं मिलने पर भड़के अध्यक्ष प्रतिनिधि

जितेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि उनके जनपद क्षेत्र में हो रहे सरकारी कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष को ही अतिथि के तौर पर आमंत्रित नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि जब सरपंच के माध्यम से उन्हें इस बात का पता चला तो वे अपनी बहन के साथ कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने दावा किया कि विधायक के कहने पर उन्हें जानबूझकर नजरअंदाज किया गया।

इसी बात को लेकर विधायक मधु गहलोत और जितेंद्र सिंह के बीच बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही तीखी नोकझोंक में बदल गई। मौके पर मौजूद दोनों नेताओं के समर्थकों के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई और बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए।

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद हुआ भूमि पूजन

विवाद को बढ़ता देख मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया। पुलिस ने जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह और उनके समर्थकों को समझा-बुझाकर वापस आगर भेज दिया। उनके जाने के बाद ही भूमि पूजन का कार्यक्रम संपन्न हो सका।

जितेंद्र सिंह ने विधायक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

“यह हमारे जनपद क्षेत्र का गांव है और यहां कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष को ही नहीं बुलाया गया। विधायक द्वारा लगातार जनपद अध्यक्ष को प्रताड़ित किया जा रहा है और उन्हें पद से हटाने की धमकी दी जाती है। वह कहते हैं कि यह विधानसभा उनकी है और यहां उनके अनुसार ही काम होंगे।” — जितेंद्र सिंह, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि

सिंह ने आरोप लगाया कि विधायक मधु गहलोत अपने पद का दुरुपयोग कर रही हैं और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का अपमान कर रही हैं। इस घटना ने क्षेत्र में भाजपा के भीतर चल रही गुटबाजी को एक बार फिर सतह पर ला दिया है।

गौरव सरवरिया की रिपोर्ट