Samsaptak Rajyog 2025: ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हर एक ग्रह एक निश्चित समय अंतराल के बाद राशि परिवर्तन करता है, इस दौरान 2 ग्रहों के एक राशि में साथ आने या आमने सामने आने पर युति राजयोग का निर्माण होता है। इसी क्रम में साल अंत में देवगुरु बृहस्पति और दैत्यों के गुरू शुक्र समसप्तक राजयोग बनाने जा रहे है।इससे पहले यह राजयोग दिसंबर 2024 में गुरू बुध की युति से बना था।
वर्तमान में मन के कारक गुरू मिथुन राशि में विराजमान है और 18 अक्टूबर को कर्क और फिर 5 दिसम्बर को वापस मिथुन में प्रवेश करेंगे। धन-वैभव, आकर्षण, भोग-विलास के कारक शुक्र मीन राशि में स्थित है और 20 दिसंबर को धनु राशि में गोचर करेंगे। इस दौरान गुरु और शुक्र एक-दूसरे से सातवें भाव की दूरी पर मौजूद रहेंगे, जिससे समसप्तक योग का निर्माण होगा, जो 3 राशियों के लिए लकी साबित होने वाला है।
कुंडली में कब बनता है समसप्तक राजयोग
ज्योतिष के अनुसार, जब दो ग्रह आमने-सामने आते हैं या जब भी कोई दो ग्रह एक दूसरे से सातवें स्थान पर होते हैं, तब उन ग्रहों के बीच समसप्तक राजयोग बन जाता है। वर्तमान में देवताओं के गुरु बृहस्पति मीन राशि से तीसरे और धनु राशि में छठे भाव में बैठे हुए हैं। वहीं बुद्धि के दाता बुध मिथुन राशि में अष्टम और कन्या राशि से तीसरे भाव में विराजमान है, ऐसे में एक दूसरे के आमने सामने होने पर समसप्तक योग बना रहे है, जो कई राशियों को लाभ पहुंचाएगा।
Samsaptak Rajyog: राशियों पर कैसा रहेगा प्रभाव
मिथुन राशि: समसप्तक राजयोग से जातकों को विशेष लाभ की प्राप्ति हो सकती है। लंबे समय से रुके और अटके काम पूरे हो सकते हैं।नौकरीपेशा को पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि के कई योग बन रहे है।भाग्य का भरपूर साथ मिलने के संकेत है। संतान से जुड़ी पुरानी समस्याएं दूर हो सकती हैं।अविवाहितों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं। व्यापारियों को विशेष लाभ होने के योग हैं।धार्मिक यात्रा कर सकते है। बिजनेस में किए गए निवेश से मुनाफा मिल सकता है।
तुला राशि: समसप्तक राजयोग के लिए लकी साबित हो सकता है। लव लाइफ अच्छी रहेगी और परिवार का साथ मिलेगा।व्यापार में मुनाफा कमाएंगे। नया बिजनेस शुरू करने के लिए समय अनुकूल रहेगा।आर्थिक और पारिवारिक स्थिति मजबूत होगी।पैतृक संपत्ति या पारिवारिक सहयोग से बड़ा लाभ हो सकता है। आध्यात्मिकता की ओर झुकाव बढ़ेगा ।धार्मिक यात्रा कर सकते है। नौकरीपेशा लोगों को भी प्रमोशन या नए अवसर मिल सकते हैं।
सिंह राशि: समसप्तक राजयोग जातकों के लिए फलदायी सिद्ध हो सकता है। जीवन में कई खुशियों की दस्तक हो सकती है। सफलता के नए द्वार खुलेंगे। नौकरी में नए अवसर के साथ तरक्की मिल सकती है। वेतन वृद्धि के साथ पदोन्नति के योग बन रहे हैं। शेयर बाजार या किसी प्रकार के निवेश से लाभ मिल सकता है है। भाई-बहनों के साथ रिश्तों में मधुरता आएगी । गुप्त रूप से धन लाभ मिलने के प्रबल योग हैं। संतान की तरक्की की खबर मिल सकती है। शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर मिल सकते है।
(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है।इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)





