MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

नगर निगम ने हटाए सिंधिया समर्थन वाले पोस्टर, बीजेपी स्वागत की तैयारी में जुटी

Published:
Last Updated:
नगर निगम ने हटाए सिंधिया समर्थन वाले पोस्टर, बीजेपी स्वागत की तैयारी में जुटी

भोपाल। दुश्मनी जमकर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे,जब कभी हम दोस्त हो जाएं तो शर्मिंदा न हो। राजनीति का हाल भी कुछ ऐसा ही है। वो जो कभी कट्टर विरोधी हुआ करते थे वही अब अपने हो गए, दूसरी तरफ बरसों का साथ छूटा और अपने अपने न रहे। जी हां, सिंधिया के बीजेपी में शामिल होते ही कांग्रेस और बीजेपी के समीकरण बदल गए हैं। भोपाल में नगर निगम प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सिंधिया के समर्थन में लगाए गए बीजेपी के सारे पोस्टर हटा दिए।

सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफे और फिर बीजेपी में शामिल होते ही कांग्रेस ने अपने कार्यालय और दूसरे स्थानों से सिंंधिया के नाम और तस्वीर वाले पोस्टर बैनर हटवा दिये, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से उनकी नेमप्लेट हटा दी गई। वहीं बीजेपी ने सिंधिया के समर्थन में बड़ा सा बैनर लगा दिया है और अब गुरूवार को उनके भव्य स्वागत की तैयारी में भी जुट गई है। इधर नगर निगम ने बीजेपी द्वारा सिंधिया के समर्थन में लगाए गए पोस्टर हटाने की कार्रवाई की हैै। इन सारी कवायदों से साफ होता है कि राजनीति में रिश्ते बदलते देर नहीं लगती और रिश्ते बदलते ही बाकी सारी चीजें भी बदल जाती हैै।