MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

कमलनाथ सरकार के 6 पूर्व मंत्रियों को विधानसभा अध्यक्ष ने जारी किया नोटिस

Published:
कमलनाथ सरकार के 6 पूर्व मंत्रियों को विधानसभा अध्यक्ष ने जारी किया नोटिस

भोपाल। कमलनाथ सरकार से बगावत कर ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन में ताल ठोंकने वाले सरकार के 6 पूर्व मंत्रियों को विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी कर इन मंत्रियों से पूछा गया है कि वे जवाब दें कि क्या उन्होंने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

दरअसल इन छह मंत्रियों इमरती देवी , प्रद्युम्न सिंह तोमर, तुलसीराम सिलावट, गोविंद राजपूत , महेंद्र सिसोदिया और प्रभु राम चौधरी ने अपना अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया था। यह इस्तीफे लेकर बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह बेंगलुरु से विधानसभा अध्यक्ष के पास पहुंचे थे और उन्हें यह इस्तीफे थमा दिए थे। हालांकि विधिवत रूप से विधायकों को स्वयं उपस्थित होकर यह इस्तीफे देने होते हैं। इसलिए विधानसभा अध्यक्ष ने यह पुष्टि करने के लिए कि क्या यह इस्तीफे वास्तव में इन विधायकों ने दिए हैं, इन्हें नोटिस जारी किए हैं। अब संबंधित विधायक खुद उपस्थित होकर इन नोटिस का जवाब देते हैं, यह देखने वाली बात होगी और अगर वह अपने रुख पर, कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है, कायम रहते हैं तो फिर कमलनाथ सरकार की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी।