MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

पूर्व मंत्रियों को बेदखली नोटिस जारी, गृह विभाग ने दिया बंगले खाली करने का अल्टीमेटम

Published:
पूर्व मंत्रियों को बेदखली नोटिस जारी, गृह विभाग ने दिया बंगले खाली करने का अल्टीमेटम

भोपाल

पूर्व सरकार में मंत्री रहे विधायकों को बंगले खाली करने का नोटिस जारी किया गया था। लेकिन इस नोटिस के बाद भी कई पूर्व मंत्रियों ने बंगले खाली नहीं किये जिसके बाद अब बेदखली का नोटिस भी जारी किया गया है।

गृह विभाग ने बेदखली का नोटिस किया जारी

जिन पूर्व मंत्रियों को बेदखली का नोटिस जारी किया गया है उनमें तरुण भनोत, सज्जन सिंह वर्मा, हुकुम सिंह कराड़ा, बृजेंद्र सिंह राठौर, ओमकार सिंह मरकाम, प्रियव्रत सिंह, सुखदेव पांसे, उमंग सिंगार, पीसी शर्मा, कमलेश्वर पटेल, लखन घनघोरिय, सचिन यादव और सुरेंद्र बघेल शामिल हैं। बता दें कि  तीन दिन पहले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति के बंगले पर भी नोटिस चस्पा किया जा चुका है।