MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

मप्र के इस जिले में मनरेगा योजना के तहत 23 हजार से अधिक श्रमिकों को मिला काम

Published:
Last Updated:
मप्र के इस जिले में मनरेगा योजना के तहत 23 हजार से अधिक श्रमिकों को मिला काम

भोपाल| मध्यप्रदेश (Madhya pradesh) के उमरिया (umaria district) जिले में मनरेगा योजना (MNREGA scheme) के तहत 234 ग्राम पंचायतों में से 233 ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत हितग्राही मूलक एवं सामुदायिक कार्य प्रारंभ किए गए है। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंषी ने बताया कि जिले में मनरेगा के तहत संचालित कुल कार्यो की संख्या 2665 है। जिनमें 23 हजार 420 श्रमिको को काम मिल रहा है। आपने बताया कि जिले में प्रति पंचायत औसतन 100 श्रमिकों को रोजगार मिल रहा है। जबकि प्रदेष का औसत 32 प्रति पंचायत है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पचायत ने बताया है कि करकेली जनपद पंचायत की सभी 107 ग्राम पंचायतों में 1281 कार्य संचालित है जिनके माध्यम से 13511 श्रमिको को काम मिल रहा है। मानपुर जनपद पंचायत में 83 ग्राम पंचायतो मे से 81 ग्राम पंचायतों में मनरेगा के 1174 कार्य संचालित है जिनसे 6355 लोगो को काम मिल रहा है। इसी तहर पाली जनपद पंचायत की 43 ग्राम पंचायतों मं 210 कार्य संचालित है जिनसे 3554 श्रमिकों को कार्य मिल रहा है।