MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

इंदौर को बचाना है तो सीएम भोपाल की जगह इंदौर को हेडक्वाटर बनायें : पटवारी

Published:
Last Updated:
इंदौर को बचाना है तो सीएम भोपाल की जगह इंदौर को हेडक्वाटर बनायें : पटवारी

भोपाल| मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या सरकार को कटघरे में खड़ा कर रही है| विपक्षी नेता लगातार कोरोना के खिलाफ सरकार की तैयारियों पर सवाल उठा रहे हैं| इंदौर में हालात बिगड़ते जा रहे हैं, जिसको लेकर अब पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल की जगह इंदौर को हेडक्वाटर बनायें जाने की मांग की है|

जीतू पटवारी ने ट्वीट कर कहा-इंदौर को बचाना है तो सीएम कोरोना खत्म होने तक भोपाल की जगह इंदौर को हेडक्वाटर बनायें, मानवता शर्मसार है, शव स्कूटर पर ले जाने जैसी घटनायें घट रहीं हैं..।- अराजकता चरम पर अभी भी नही चेते तो संघर्ष बड़ा कठिन होगा..।

पटवारी ने कहा इंदौर की हालत दिन बा दिन बिगड़ती जा रही है, जिस तरह के इंतजाम होने थे उसमे कमी रह गई है| उन्होंने कहा मैने पहले भी आग्रह किया था कि सीएम अपना हेड क्वार्टर भोपाल से इंदौर बनाएं| इंदौर को अगर आपने सम्भाला तो बहुत बड़ा हिस्सा अपने आप संभल जाएगा| पूर्व मंत्री ने मांग की है कि कर्मचारियों की जानमाल की हानि होने पर दो करोड़ की सहायता राशि दी जाए, पत्रकारों को भी इसमें शामिल करें| साथ राशन वितरण व्यवस्था ठीक की जाए|