MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

कमलनाथ ने शिवराज से की पत्रकारों की सुरक्षा की मांग, कहा- “पत्रकार भी निभा रहे कोरोना वॉरियर्स की भूमिका”

Published:
Last Updated:
कमलनाथ ने शिवराज से की पत्रकारों की सुरक्षा की मांग, कहा- “पत्रकार भी निभा रहे कोरोना वॉरियर्स की भूमिका”

भोपाल

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamalnath) ने ट्वीट (tweet) कर शिवराज (shivraj)सरकार से पत्रकारों (journalist) की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने, उन्हें कोरोना के लिये आवश्यक किट देने तथा बीमा कराने की मांग की है।

अपने ट्वीट में कमलनाथ (kamalnath) ने लिखा है कि कोरोना महमारी के इस दौर में हमारे मीडिया (media) के साथी भी जान जोखिम में डाल लोगों तक सही ख़बर पहुँचाने के लिये कोरोना फ़ाइटर्स के साथ मिलकर कोरोना वारियर्स की भूमिका निभा रहे है। लेकिन इसी दौरा जैसे मुंबई में बड़ी संख्या में फ़ील्ड में काम कर रहे पत्रकारों के संक्रमित होने का मामला सामने आया है उसे देखते हुए मैं शिवराज सरकार से माँग करता हूँ कि प्रदेश के पत्रकारों को आवश्यक सुरक्षा किट प्रदान की जावे, उनके टेस्ट की समुचित व्यवस्था की जावे और उन्हें भी बीमा के दायरे में तत्काल लिया जावे।