MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

मालेगांव बम ब्लास्ट मामला: मोहन यादव बोले- “ये कांग्रेस की संकुचित मानसिकता पर करारा प्रहार”, हेमंत खंडेलवाल ने कहा “सत्यमेव जयते”

Written by:Atul Saxena
Published:
भाजपा नेताओं ने लिखा- यह फैसला उन सबके लिए सबक है, जो वोटबैंक की राजनीति के लिए "भगवा आतंक" जैसे आपत्तिजनक शब्दों को गढ़ते हैं।
मालेगांव बम ब्लास्ट मामला: मोहन यादव बोले- “ये कांग्रेस की संकुचित मानसिकता पर करारा प्रहार”, हेमंत खंडेलवाल ने कहा “सत्यमेव जयते”

महाराष्ट्र के मालेगांव में 2008 में हुए बम ब्लास्ट मामले में NIA कोर्ट ने आज 17 साल के लंबे अन्तराल के बाद सभी 7 आरोपियों को बरी कर दिया, आरोपियों में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की पूर्व सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर भी शामिल थी, सभी आरोपियों को निर्दोष करार देने के कोर्ट के फैसले का मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने स्वागत किया है।

हिन्दू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता : मोहन यादव 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एनआईए कोर्ट के फैसले पर अपने सोशल मीडिया एकाउंट X पर लिखा- सत्यमेव जयते,  मालेगांव विस्फोट प्रकरण में सभी आरोपियों का निर्दोष सिद्ध होना कांग्रेस की संकुचित मानसिकता पर करारा प्रहार है। “हिन्दू आतंकवाद” जैसे नैरेटिव गढ़ने वाली कांग्रेस सदैव याद रखें, हिन्दू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता। यह निर्णय सनातन धर्म, साधु-संतों एवं भगवा को अपमानित करने वाले लोगों को कड़ा जवाब है। कांग्रेस को सभी सनातनियों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए।

न्यायालय का निर्णय अभिनंदनीय: हेमंत खंडेलवाल 

वहीं मध्य प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने X पर “सत्यमेव जयते” से शुरुआत करते हुए लिखा-  “बीते 17 वर्षों की पीड़ा, सामाजिक बहिष्कार और राजनीतिक प्रहारों के बाद आज मालेगांव ब्लास्ट केस में सभी 7 आरोपियों को न्यायालय द्वारा दोषमुक्त करने का निर्णय अभिनंदनीय है। वोटबैंक के लालच और तुष्टिकरण की राजनीति के चलते कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने न सिर्फ निर्दोषों को फंसाया, बल्कि पूरे हिंदू समाज की छवि को धूमिल करने का संगठित प्रयास भी किया। आज न्यायालय ने उनके इस झूठे नैरेटिव का पर्दाफाश कर दिया है।

साध्वी प्रज्ञा सिंह सहित सभी 7 आरोपी दोषमुक्त 

आपको बता दें मालेगांव बम ब्लास्ट मामले में 17 साल बाद NIA कोर्ट ने आज गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाया है,29 सितम्बर 2008 को एक मस्जिद के पास हुए मोटर साइकिल ब्लास्ट में 6 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 101 घायल हुए थे, मुंबई की विशेष एनआईए कोर्ट ने पूर्व भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल पुरोहित सहित सभी सात आरोपियों को बरी कर दिया है, अभियोजन इन सभी के खिलाफ ठोस सबूत पेश नहीं कर सका।