MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

पुलिस ने सुरीले अंदाज़ में गाना गाकर दी कोरोना से बचने की समझाइश, देखिये वीडियो

Published:
Last Updated:
पुलिस ने सुरीले अंदाज़ में गाना गाकर दी कोरोना से बचने की समझाइश, देखिये वीडियो

भोपाल

पुलिस प्रशासन हरसंभव कोशिश कर रहा है कि लॉकडाउन के दौरान व्यवस्थाएं बनी रहे और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे। इसके लिये लगातार पुलिस पेट्रोलिंग टीम द्वारा शहर के अलग अलग इलाकों में अनाउंसमेंट हो रहे हैं और समझाईश दी जा रही है कि किस तरह कोरोना से बचाव किया जा सकता है। अब लॉकडाउन को इतने दिन बीत जाने के बाद पुलिस भी लोगों को जागरूक करने के लिये नए और रोचक तरीके इजाद कर रही है और इसी कड़ी में सोमवार को भोपाल पुलिस ने सुरीले अंदाज़ में कोरोना से बचने का संदेश दिया साथ ही दिन रात काम में लगे अपने पुलिसकर्मी साथियों का हौसला भी बढ़ाया।

सोमवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (दूरसंचार) एसके झा एवं एसएसपी साकेत पांडे के निर्देशन में पुलिस दूरसंचार मुख्यालय एवं राज्यस्तरीय डायल -100 पुलिस कंट्रोल रूम के पुलिस अधिकारियों ने दो टीम बनाकर जेपी अस्पताल के मेडीकल स्टाफ एवं गरीब बस्तियों में जाकर असहाय लोगों को भोजन के पैकेट वितरण किए। इस दौरान सहायक उपनिरीक्षक (रेडियो) प्रभात श्रीवंश द्वारा गाना गाकर उनका हौंसला बढ़ाया । वैश्विक आपदा कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण के समय देश भर में लॉक डाउन के कारण कई परिवारों को भोजन मिलने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है,  ऐसे समय में मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा जन सेवा के उत्कृष्ट प्रयास किये जा रहे हैं । इसी पुलिस द्वारा सह्याद्रि परिसर भदभदा रोड़, अंजलि अपार्टमेंट माता मन्दिर एवं रोशनपुरा चौराहा न्यू मार्केट में गाना गाकर इस आपदा के समय लोगों को एकजुट होकर लड़ने और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया।