सोमवार को दिल्ली में राहुल गांधी और अन्य विपक्षी सांसदों को हिरासत में लिए जाने पर मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि भाजपा चुनाव आयोग का दुरुपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि ‘आज का दिन इतिहास में काले दिन के रूप में दर्ज होगा।’
बता दें कि दिल्ली में विपक्षी नेताओं को संसद मार्ग पुलिस थाने ले जाया गया जहां कुछ घंटों के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। हिरासत के बाद राहुल गांधी ने कहा कि ‘यह लड़ाई संविधान बचाने की है। यह एक व्यक्ति-एक वोट की लड़ाई है। इसलिए हमें साफ-सुथरी और भरोसेमंद वोटर लिस्ट चाहिए। जो वोटर सूची है, उसमें गड़बड़ी से लोकतंत्र पर संकट है।’
विपक्षी नेताओं को हिरासत में लिया, कुछ देर बाद छोड़ा गया
राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षी सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण और कथित ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर संसद भवन से चुनाव आयोग मुख्यालय तक एक विरोध मार्च निकाला। इस मार्च में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस, डीएमके, और शिवसेना (यूबीटी) सहित कई विपक्षी दलों के सांसद शामिल थे। मार्च के दौरान दिल्ली पुलिस ने सांसदों को रोकने की कोशिश की, जिसके बाद तीखी नोकझोंक और हंगामा हुआ। इसके बाद पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत सहित कई विपक्षी नेताओं को हिरासत में ले लिया। सभी हिरासत में लिए गए सांसदों को संसद मार्ग पुलिस थाने ले जाया गया जहां कुछ देर बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।
उमंग सिंघार ने बीजेपी को घेरा
इस मामले पर उमंग सिंघार ने कहा कि इतिहास के पन्नों में आज का दिन काले दिन के रूप में गिना जाएगा। उन्होंने कहा कि ‘आज लोकतंत्र का मजाक उड़ाया गया है। मैं राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं की जिस तरह गिरफ्तारी हुई है उसकी कड़ी निंदा करता हूं। राहुल गांधी जी ने जिस तरह वोट चोरी का खुलासा किया है, वह भाजपा की असलियत को सामने लाता है। चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है लेकिन बीजेपी सरकार उसका दुरुपयोग कर रही है।’ उन्होंने जनता से जागने और राहुंल गांधी का साथ देने का आह्वान किया और कहा कि लोकतंत्र की रक्षा और राहुल गांधी जी की ताकत को बढ़ाने के लिए देश को एकजुट होकर खड़ा होना होगा।
भाजपा चुनाव आयोग का दुरुपयोग कर रही है।
– आज का दिन इतिहास में काले दिन के रूप में दर्ज होगा।
– राहुल गांधी जी ने जिस तरह वोट चोरी का खुलासा किया है, वह भाजपा की असलियत को सामने लाता है।
– लोकतंत्र की रक्षा और राहुल गांधी जी की ताकत को बढ़ाने के लिए देश को एकजुट होकर खड़ा होना… pic.twitter.com/MQTteD5Mto
— Umang Singhar (@UmangSinghar) August 11, 2025





