राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को निशाने पर लेते हुए कर्नाटक की एक विधानसभा सीट पर ‘वोट चोरी’ के आरोप लगाए हैं। इसके बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि एमपी में कांग्रेस से सर्वे, मीडिया और स्वयं बीजेपी के आकलन के अनुसार भी वो दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर रही थी..लेकिन जो परिणाम आए वो विपरीत और चौंकाने वाले थे।
कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी जी मध्यप्रदेश, हरियाणा, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कांग्रेस के खिलाफ हुए षड्यंत्र का पर्दाफाश किया है और हम लाखों करोड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत को बर्बाद नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि हम निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सड़क से सदन तक लड़ेंगे।
राहुल गांधी के बाद कमलनाथ ने भी साधा निशाना
राहुल गांधी ने कर्नाटक की एक विधानसभा में 1 लाख से अधिक फर्जी मतदाताओं का आरोप लगाया है और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं। कमलनाथ ने इसे लेकर कहा है कि ‘एक ही विधानसभा में 1 लाख से अधिक फर्जी मतदाता कोई मानवीय गलती नहीं बल्कि सुनियोजित ढंग से फर्जी मतदान कराने का षड्यंत्र है।’ उन्होंने कहा कि ये सत्ता पाने की लड़ाई नहीं है, बल्कि वोट के महत्व को बरकरार रखने और सरकार चुनने का अधिकार जनता के पास सुरक्षित रखने की लड़ाई है।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणामों पर उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर भी प्रश्न किए हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी को किसी भी सर्वे या जमीनी हकीकत में दहाई अंक पार करने की स्थिति में नहीं देखा गया था। कमलनाथ ने कहा कि ‘मध्यप्रदेश का चुनाव मैंने अपनी आँखों से देखा और लड़ा है। बीजेपी नेताओं का खुलेआम विरोध हो रहा था, बीजेपी की सभाओं से जनता नदारद थी, शिवराज सिंह चौहान खुद अपनी हार स्वीकार कर चुके थे, लेकिन बाद में किसी अप्रत्याशित साजिश ने परिणाम बदल दिए। मध्यप्रदेश में पोस्टल बैलट में कांग्रेस को भारी बढ़त मिली है, जबकि ईवीएम के परिणाम कुछ और ही कहानी कह रहे थे।’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस तरह की साज़िश बेनकाब करने के लिए सड़क से लेकर सदन तक आवाज़ उठाएगी।
हमारे नेता श्री राहुल गांधी जी ने वोटों की चोरी के बड़े मामले का खुलासा किया है। कर्नाटक की एक ही विधानसभा में 1 लाख से अधिक फर्जी मतदाता कोई मानवीय गलती नहीं बल्कि सुनियोजित ढंग से फर्जी मतदान कराने का षड्यंत्र है।
मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनावों में भी परिणाम चौंकाने वाले आए… pic.twitter.com/mfqH4nc17s
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 8, 2025





