Thu, Dec 25, 2025

बीजेपी के बड़े नेता और पूर्व मंत्री की पत्नी का इंदौर में निधन

Written by:Virendra Sharma
Published:
Last Updated:
बीजेपी के बड़े नेता और पूर्व मंत्री की पत्नी का इंदौर में निधन

इंदौर, आकाश धोलपुरे। बीजेपी के बड़े नेता और तीन बार विधायक रहे शिवराज सरकार में मंत्री पद संभाल चुके दीपक जोशी की पत्नी श्रीमती विजया जोशी का का आज देर शाम इंदौर के अरविंद अस्पताल में निधन हो गया। विजया जोशी इलाज के लिए अरविंदो में भर्ती थीं और पिछले 15 दिनों से उनका इलाज चल रहा था। तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। बता दें कि दीपक जोशी पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कैलाश जोशी के पुत्र हैं। दीपक जोशी और उनके पुत्र जयवर्धन कोविड पॉजिटिव होने के बाद स्वस्थ होकर फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने विजया जोशी के निधन पर श्रद्धांजलि दी है।

निजी अस्पतालों की लूट के खिलाफ सख्त हुआ प्रशासन, कलेक्टर ने दिए सीधे रजिस्ट्रेशन रद्द करने के आदेश