MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

एम. वाय. अस्पताल में भूत बाधा? परेशान हुआ प्रबंधन, Video Viral

Published:
एम. वाय. अस्पताल में भूत बाधा? परेशान हुआ प्रबंधन, Video Viral

इंदौर।आकाश धोलपुरे

मध्यप्रदेश के सबसे बड़े शासकीय अस्पताल में भूत होने की खबर जैसे ही फैलने लगी वैसे ही अस्पताल में भर्ती मरीज उनके परिजन और कर्मचारियों में भय का माहौल बन गया। दरअसल, इंदौर के एम.वाय. अस्पताल का एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया जिसके बाद अफवाह फैलने लगी कि एम.वाय. अस्पताल में भूत बाधा तड़प रही है और किसी महिला के रोने की आवाज के साथ ही चीखने और चिल्लाने की आवाज भी आ रही है।

इसके बाद हरकत में आया एम.वाय. प्रशासन रविवार रात को भूत ढूंढने निकल पड़ा। दरअसल, जानकारी ये मिल रही थी बर्न यूनिट और पुरानी मर्च्युरी (मुर्दाखाना) से आवाजे रात को आती है। हालांकि एम.वाय. प्रशासन ने जब इसकी पड़ताल की तो पाया कि ये कोरी अफवाह है और अब जल्द ही अफवाह फैलाने और इस हरकत को अंजाम देने वालो की शिकायत कर उन्हें पुलिस के हवाले किया जाएगा। इस मामले में एम.वाय.प्रशासन सतर्क है।