Wed, Dec 31, 2025

Swiggy Vs Zomato: 5227 करोड रुपए की ताजा फंडिंग के साथ ही swiggy ने Zomato को पछाड़ा

Published:
Swiggy Vs Zomato: 5227 करोड रुपए की ताजा फंडिंग के साथ ही swiggy ने Zomato को पछाड़ा

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। 70 करोड़ डॉलर यानी 5200 करोड़ रुपए से अधिक की ताजा फंडिंग राउंड के साथ अब स्विगी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जोमेटो से आगे निकल गई है। फूड एवं ग्रॉसरी डिलीवरी करने में डील करने वाली है दोनों कंपनियां (swiggy Vs Zomato) एक दूसरे के आगे पीछे चल रही है और इस रेस में अब स्विगी आगे निकल चुकी है।

यहां भी देखें- Bhind news: नर्स की लापरवाही, अस्पताल के बाहर महिला ने बच्चे को दिया जन्म, ठंड से नवजात की मौत

 

खबरों के अनुसार स्विगी 10.7 करोड़ डॉलर की कंपनी बन चुकी है। वही गिरते शेयर बाजार की मार झेल रही प्रतिद्वंदी कंपनी जोमैटो 10 करोड़ डॉलर से कम आंकलन के साथ स्विगी से पिछड़ गई है।

यहां भी देखें- MP News: 1 फरवरी को BJP विधायक दल की बड़ी बैठक, बजट समेत इन मुद्दों पर चर्चा

हाल ही में कोरोना के बाद अचानक एक ही दिन में 25 लाख से अधिक ऑर्डर बुक करने पर जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए 31 दिसंबर को ट्वीट में बढ़ते ऑर्डर के नंबर्स जारी किए। ट्वीट देखने के बाद स्विगी (Swiggy) के CEO सीईओ श्रीहर्ष माजेटी (Shriharsha Majety) ने काफी समय के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी। श्रीहर्ष के ट्वीट पर रिप्लाई देते हुए एक पत्रकार चंद्र श्रीकांत ने लिखा, ‘जोमैटो Vs स्विगी’, जिस पर दोनों सीईओ को टैग किया गया। इसी पर दोनों CEO की काफी इंट्रस्टिंग रिप्लाई भी दिए।

यहां भी देखें- MP News: आगामी चुनाव से पहले BJP में नवाचार, जिला पदाधिकारी को सौंपी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

बता दें कि गोयल द्वारा ट्विटर पर साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार 31 दिसंबर को Zomato पर 91 करोड़ से ज्यादा रुपए के ऑर्डर मिले। इस बीच स्विगी ने 31 दिसंबर की रात 20 लाख ऑर्डर का आंकड़ा छुआ।
बरहाल स्विगी ने अब जोमैटो को पछाड़ दिया है। गौरतलब है कि दोनों कंपनियां खाना डिलीवर करने में डील करती है और पूरे भारत में अब इनका व्यापार लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी केेेे चलते अब यह कंपनीया अरबों रुपयों के वैल्यू एडिशन के साथ आगे बढ़ रही है।