MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

कोरोना पॉजिटिव मरीज ने कोविड सेंटर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

Published:
कोरोना पॉजिटिव मरीज ने कोविड सेंटर में फांसी लगाकर की आत्महत्या

छतरपुर/संजय अवस्थी।

मध्यप्रदेश के छतरपुर मे एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ने कोविड सेंटर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकी आत्महत्या की वजह अभी तक सामने निकलकर नहीं आई है , लेकिन परिजनों की माने तो युवक के गले में ज्यादा दर्द होने की वजह से खाना नहीं खा पा रहा था और उसने कल रात में फोन करके यह बात परिजनों को बताई थी।

उधर घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची जिनके द्वारा पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गई । घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के महोबा रोड स्थित शासकीय उत्कृष्ट सीनियर छात्रावास मे की है जहाँ पर 27 तारीख को 40 वर्षीय युवक कोरोना पोजिटिव होने के कारण भर्ती कराया गया । प्रशासन को जैसे ही खुदकुशी की खबर सुबह लगी तत्काल मौके पर एडीएम ,एफएसएल,राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुँची और अपनी तहकीकात शुरू कर दी ।