Fri, Dec 26, 2025

जयारोग्य अस्पताल को चाहिए मदद, क्या आप करेंगे?

Written by:Mp Breaking News
Published:
जयारोग्य अस्पताल को चाहिए मदद, क्या आप करेंगे?

ग्वालियर। करोड़ों रुपये की सरकारी सुविधाएँ और मदद पाने वाले ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे बड़े अस्पताल समूह जयारोग्य अस्पताल समूह को अब जनता की मदद चाहिए। जयारोग्य अस्पताल समूह के अस्पतालों में प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं के माध्यम से शुरूआती दौर से ही मरीजों से जुडी सुविधाएँ जुटाई जाती रही हैं। यहाँ सरकारी खर्चे पर मरीजों को सस्ता इलाज और मुफ्त दवाइयां उपलब्ध कराई जाती हैं लेकिन इसके बावजूद  अब इस अस्पताल को मदद की दरकार है। अस्पताल अधीक्षक डॉ अशोक मिश्रा ने शहर की जनता और सामाजिक संस्थाओं से अपील की है कि अस्पताल में बुनियादी सुविधाएँ जुटाने में वे उनकी मदद करें । उन्होंने बताया कि इसकी शुरुआत वो इन्डियन मेडिकल एसोसियेशन (IMA) के सहयोग से कर रहे हैं संस्था यहाँ मरीजों के बैठने के लिए लकड़ी की कुर्सियां और बेंच दिलवाकर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका फोकस OPD पर अभी रहेगा । उसके बाद आगे दूसरे वार्डों पर ध्यान दिया जाएगा। डॉ अशोक मिश्रा ने बताया कि मदद करने वाला कोई भी व्यक्ति या संस्था चाहे तो अपना  नाम दान की हुई वस्तु पर डाल सकता है। अस्पताल को कोई एतराज नहीं होगा।