MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

27 मार्च तक विधानसभा स्थगित, विश्वास प्रस्ताव पारित, कांग्रेस विधायक रहे नदारद

Published:
Last Updated:
27 मार्च तक विधानसभा स्थगित, विश्वास प्रस्ताव पारित, कांग्रेस विधायक रहे नदारद

भोपाल।मध्यप्रदेश विधानसभा 27 मार्च तक स्थगित कर दी गई है।आज विधानसभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने विश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया। विश्वास प्रस्ताव सर्वसहमति से पास हुआ।जिसके बाद विधानसभा 27 मार्च तक स्थगित कर दी गई।खास बात ये रही कि इस सत्र में  कांग्रेस का एक भी विधायक उपस्थित नहीं हुआ।

दरअसल, आज से विधानसभा सत्र फिर से शुरु होना था।, जो चार दिन चलने की संभावना थी। लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते विश्वास प्रस्ताव पारित कर विधानसभा 27 मार्च तक स्थगित कर दी गई। पहले ही दिन बीजेपी की नई सरकार सदन में विश्वास मत पेश करने वाली थी।4 दिन चलने वाले इस सत्र में कुल 3 बैठक होनी थी और प्रोटेम स्पीकर की घोषणा होना थी, लेकिन लेकिन कोरोना वायरस और भोपाल में कर्फ्यू के चलते स्थगित कर दी गई। इस दौरान विधानसभा में केवल बीजेपी विधायक मौजूद रहे, कोई भी कांग्रेस विधायक नही पहुंचा।