MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

रक्षाबंधन की रात सांप के डसने से भाई की मौत, खुशियाँ पलभर में मातम में बदलीं

Written by:Neha Sharma
Published:
हमीरपुर जिले के भोरंज उपमंडल में रक्षाबंधन की खुशियाँ मातम में बदल गईं। शनिवार रात, भोरंज के तहत पड़ने वाले गांव भदरु के रहने वाले 41 वर्षीय रवि कुमार की सांप के डसने से दर्दनाक मौत हो गई।
रक्षाबंधन की रात सांप के डसने से भाई की मौत, खुशियाँ पलभर में मातम में बदलीं

हमीरपुर जिले के भोरंज उपमंडल में रक्षाबंधन की खुशियाँ उस समय मातम में बदल गईं जब 41 वर्षीय रवि कुमार की सांप के काटने से मौत हो गई। रवि, जो डाकघर कन्जायण के मूल निवासी थे, कुछ समय से अपनी बहन और जीजा के साथ परोल गांव में रह रहे थे। वह दिम्मी के एक निजी अस्पताल में कार्यरत थे। यह हादसा शनिवार रात उस वक्त हुआ जब वह रक्षाबंधन मनाकर अपने कमरे में सोने चले गए।

बताया जा रहा है कि रवि जिस बिस्तर पर सोए थे, उस पर पहले से सांप मौजूद था। सोते समय सांप ने उनकी गर्दन पर डस लिया। रवि ने तुरंत घरवालों को इस बारे में जानकारी दी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में उसी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां वह काम करते थे। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख उन्हें हमीरपुर के जिला अस्पताल रेफर किया गया।

बिलासपुर ले जाते समय तोड़ा दम

हमीरपुर अस्पताल में भी जब हालत में सुधार नहीं हुआ, तो डॉक्टरों ने उन्हें एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया। दुर्भाग्यवश, रवि की तबीयत रास्ते में और बिगड़ती गई और सुबह लगभग 5 बजे, एम्स पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस असामयिक मौत से परिवार और गांव में गहरा शोक छा गया है।

पुलिस जांच जारी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

घटना की जानकारी मिलते ही भोरंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कानूनी औपचारिकताओं को पूरा किया। थाना प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। रवि कुमार की मृत्यु ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।