MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

गंगा दशहरा पर बड़ा हादसा, नर्मदा में एक ही परिवार के पांच लोग डूबे

Published:
गंगा दशहरा पर बड़ा हादसा, नर्मदा में एक ही परिवार के पांच लोग डूबे

होशंगाबाद। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के होशंगाबाद (Hoshangabad) में गंगा दशहरा (Ganga Dussehra) पर नर्मदा नदी (Narmada) में स्नान करने पहुंचे एक ही परिवार के पांच लोग डूब गए| एक का शव मिला है| जबकि एक महिला और एक बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया गया है| वहीं दो बच्चों की तलाश जारी है| एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है|

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को गंगा दशहरा होने के चलते स्नान के लिए विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। लोग स्नान करने के बाद दान-दक्षिणा वहां करते हैं। सेठानी घाट बंद होने के कारण कुछ लोग बांद्राभान फोरलेन के पास नर्मदा नदी में स्नान करने पहुंच गए। जिले के रायपुर गांव निवासी एक परिवार के 5 सदस्य भी अपने वाहन से दोपहर करीब 12 बजे स्नान करने पहुंचे। तभी यह हादसा हुआ|

डूब रहे परिवार के सदस्यों के चिल्लाने पर दो लोगों को किसी तरह बचाया जा सका| जबकि एक का शव मिल चुका है| अन्य की तलाश जारी है। गंभीर हालत में एक महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आदि (13) जब तेज बहाव में बहने लगा तो उसे बचाने आयुष (16) आगे बढ़ा और वह भी बह गया। इस बीच परिवार के अन्य सदस्यों ने दोनों बालकों को बहते देखा तो वे उन्हें बचाने के लिए तेज बहाव में गहरे पानी में चले गए और बह गए। घाट पर स्नान कर रहे अन्य ग्रामीणों ने कूदकर एक महिला वैशाली (40) और एक 13 साल की सिद्धी नाम की बच्ची को बाहर निकाला। थोड़ी दूर पर निमेश (35) का शव मिला। आयुष और आदि का अभी पता नहीं चल पाया है।