MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

इंदौर में कोरोना पॉजिटिव 27 हजार से ज्यादा, तो ठीक होने वालों की संख्या 22 हजार पार

Written by:Gaurav Sharma
Published:
Last Updated:
इंदौर में कोरोना पॉजिटिव 27 हजार से ज्यादा, तो ठीक होने वालों की संख्या 22 हजार पार

इंदौर, आकाश धोलपुरे। कोरोना संकट काल में यदि कोई शहर सबसे ज्यादा दहला है तो वो शहर इंदौर है। दरअसल, यहां जो सरकारी आंकड़े सामने आ रहे है, वो ये बताने के लिए काफी है कि संक्रमण की चैन फिलहाल तो टूटने के कोई आसार नहीं है।

अब बात करे चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय जिला इंदौर के ताजा बुलेटिन की तो जिले में कोरोना संक्रमण ने 8 नये इलाको में अपने पैर पसारे है। जिले के पुआदला गांव, आर्मी वार कालेज, ओम आंगन, चिकलखेड़ा, भगवती वीणा कालोनी, तिवारी नगर, इंजिन कालोनी और ग्राम खंडेल में कोरोना संक्रमित सामने आए है। इसके अलावा मंगलवार को शहर के वीणा नगर, लवकुश विहार, यशोदा नगर, आदर्श बिजासन नगर, गौरी नगर और सुखलिया क्षेत्र से बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज सामने आए है।

मंगलवार को जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक 3,713 सैम्पल टेस्ट किये गए, जिनमे से 3,196 सैम्पल निगेटिव आये और 482 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए। वहीं 33 रिपीट सैम्पल और खारिज किये गए सैम्पल की संख्या 2 बताई गई है। 482 नए पॉजिटिव मरीजों के साथ इंदौर पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 27,289 तक जा पहुंची है। हालांकि राहत की बात ये है कि कुल पॉजिटिव मरीजो में से 22,127 लोग स्वस्थ हो चुके है। वहीं कोरोना के कारण मंगलवार को 6 लोगों की जान चली गई। जिसके बाद कोरोना के चलते जान गंवाने वालो की कुल संख्या 608 तक जा पहुंची है। फिलहाल, इंदौर में 4,554 लोगों का इलाज जारी है।

इंदौर में बढ़ते संक्रमण कि वजह चाहे कुछ भी हो लेकिन अब बेकाबू हो रहे हालात में लोगो को ये समझना जरूरी है कि वाकई कोरोना अपना कहर तेजी से बरपा रहा है। लिहाजा, मास्क और सेनेटाइजर के उपयोग के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना सबके लिए जरूरी है, ताकि आप खुद की और आपके अपनो की हिफाजत कर सके।