MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

Accident : बेकाबू ट्रक ने एक्टिवा को मारी टक्कर, महिला पटवारी की मौत

Published:
Accident : बेकाबू ट्रक ने एक्टिवा को मारी टक्कर, महिला पटवारी की मौत

इंदौर। आकाश धोलपुरे।

इंदौर में सोमवार शाम को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है जिसमे देपालपुर की पटवारी को अपनी जान गंवानी पड़ी वही सहेली गम्भीर रूप से घायल है। सड़क हादसा शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के भौरांसला क्षेत्र के लवकुश चौराहे का बताया जा रहा है जहां से देपालपुर की पटवारी निर्मला मालवीय निवासी सर्वहारा नगर अपनी सहेली नूरजहां उर्फ नूरी के साथ दो पहिया पर सवार होकर घर लौट रही थी। तब ही अचानक शाम 6 बजे के करीब भौरांसला में अचानक एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही महिला पटवारी की मौत हो गई और उनकी दोस्त गम्भीर रूप से घायल हो गई। घायल दोस्त नूरी को इसके बाद अरविंदो अस्पताल में इलाज के लिये भेजा गया।

जानकारी के मुताबिक सड़क दुर्घटना के बाद ट्रक चालक भागने की फिराक में था और मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ भी मचा दी थी। इसके बाद इंदौर पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर ट्रक जब्त कर लिया।सुपरकॉरिडोर के समीप हुए इस दर्दनाक सड़क हादसे के बाद इंदौर के पटवारी संघ में गम का माहौल बन गया क्योंकि मृतक महिला पटवारी निर्मला मालवीय मिलनसार थी और उनको जानने वाले बताते है कि वो अपने साथियों के साथ ही आम इंसान की मदद के लिए भी हमेशा तत्पर रहती थी। वही जानकारी ये भी सामने आई पटवारी निर्मला मालवीय अक्सर अपने भाई के साथ आती थी लेकिन गाड़ी में खराबी के चलते वो बीते 3 दिनों से अपनी दोस्त के साथ घर लौट रही थी। सिग्नल तोड़कर पटवारी की जान लेने वाले ट्रक को जब्त कर पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। बाणगंगा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।