Hindi News

अमेरिका ने पाकिस्तान को बताया ‘हाई रिस्क’ जोन, अपने नागरिकों के लिए जारी की लेवल-3 ट्रैवल एडवाइजरी

Written by:Rishabh Namdev
Published:
अमेरिका ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए अपने नागरिकों के लिए पाकिस्तान की यात्रा को लेकर एक नई एडवाइजरी जारी की है। आतंकवाद, अपराध और अपहरण के खतरों के कारण पाकिस्तान को 'लेवल-3' कैटेगरी में रखा गया है, जिसका अर्थ है 'यात्रा पर पुनर्विचार करें'।
अमेरिका ने पाकिस्तान को बताया ‘हाई रिस्क’ जोन, अपने नागरिकों के लिए जारी की लेवल-3 ट्रैवल एडवाइजरी

अमेरिकी सरकार ने पाकिस्तान में सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताते हुए अपने नागरिकों के लिए एक नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। गुरुवार को जारी इस चेतावनी में अमेरिकी नागरिकों से पाकिस्तान जाने की अपनी योजनाओं पर फिर से विचार करने को कहा गया है। अमेरिकी विदेश विभाग ने आतंकवाद, अपहरण और अपराध के बढ़ते खतरों के कारण पाकिस्तान को ‘लेवल-3’ कैटेगरी में डाल दिया है।

यह कैटेगरी उन देशों के लिए होती है, जहां यात्रा करना उच्च जोखिम भरा माना जाता है। पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया के अनुसार, इस एडवाइजरी में साफ तौर पर कहा गया है कि देश में बिना किसी पूर्व चेतावनी के आतंकवादी हमले हो सकते हैं।

बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा ‘लेवल-4’ में

एडवाइजरी में कुछ इलाकों को और भी ज्यादा खतरनाक बताया गया है। बलूचिस्तान प्रांत और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (जिसमें पूर्ववर्ती संघीय प्रशासित जनजातीय क्षेत्र यानी FATA को ‘लेवल-4’ कैटेगरी में रखा गया है। इसका सीधा मतलब है कि अमेरिकी नागरिकों को इन इलाकों में किसी भी परिस्थिति में यात्रा नहीं करनी चाहिए।

चेतावनी में कहा गया है कि इन क्षेत्रों में हिंसक चरमपंथी समूह सक्रिय हैं और हत्या व अपहरण की घटनाएं आम हैं, जिनका निशाना अक्सर सरकारी अधिकारी और आम नागरिक बनते हैं। यह सलाह पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिकों पर भी समान रूप से लागू होती है।

सार्वजनिक स्थानों पर हमले का खतरा

अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक, आतंकवादी पाकिस्तान में सार्वजनिक स्थानों को निशाना बना सकते हैं। इनमें परिवहन केंद्र, बाजार, शॉपिंग मॉल, होटल, हवाई अड्डे, स्कूल, अस्पताल, पूजा स्थल और सरकारी इमारतें शामिल हैं। एडवाइजरी में कहा गया है कि हमले बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वा में आम हैं, लेकिन कराची और इस्लामाबाद जैसे बड़े शहरों में भी ऐसी घटनाएं हुई हैं।

स्थानीय कानूनों को लेकर भी चेतावनी

अमेरिका ने अपने नागरिकों को पाकिस्तान के स्थानीय कानूनों के बारे में भी आगाह किया है। एडवाइजरी में बताया गया है कि बिना अनुमति के किसी भी विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेने पर अमेरिकी नागरिकों को हिरासत में लिया जा सकता है। इसके अलावा, सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सरकार, सेना या अधिकारियों की आलोचना करने वाला कंटेंट पोस्ट करना भी गिरफ्तारी का कारण बन सकता है।

वीजा निलंबन के बाद दूसरा बड़ा कदम

यह इस महीने ट्रंप प्रशासन की ओर से पाकिस्तान को लेकर उठाया गया दूसरा बड़ा कदम है। इससे पहले, 21 जनवरी को अमेरिका ने 75 देशों के आवेदकों के लिए इमिग्रेंट वीजा प्रक्रिया को निलंबित करने का ऐलान किया था। इस सूची में पाकिस्तान और बांग्लादेश भी शामिल थे। वीजा पर रोक के बाद अब यह ट्रैवल एडवाइजरी पाकिस्तान के लिए एक और झटके के तौर पर देखी जा रही है।