Jabalpur News : मध्य प्रदेश के जबलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जब पुलिस ने डेढ़ महीने की जांच के बाद कॉलेज छात्राओं को ठगने वाले शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसने खुद को कॉलेज का टीचर बताया और छात्राओं से ओटीपी शेयर करवाकर उनके व्हाट्सएप अकाउंट को हैक कर उनके दोस्तों से हजारों रुपये ठगे। फिलहाल, आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी की पहचान 22 वर्षीय प्रभात कुमार गुप्ता के रूप में की गई है, जो कि अनूपपुर जिले के कोतमा, केवट मोहल्ले का रहने वाला है। फिलहाल, उससे पूछताछ का सिलसिला जारी है, जिससे मामले में अन्य खुलासे भी हो सके।
इस तरह की ठगी
बता दें कि बीते 4 फरवरी को जबलपुर के खालसा कॉलेज की सेकंड ईयर की एक छात्रा के मोबाइल पर 9303321170 नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को कॉलेज का शिक्षक बताते हुए अपना नाम अमित बताया। साथ ही कहा कि छात्रा की फीस पूरी जमा नहीं हुई है। आगे उसने छात्रा से कहा कि कॉलेज द्वारा वेरिफिकेशन प्रक्रिया चल रही है और उसके मोबाइल पर ओटीपी आएगा, जिसे उसे शेयर करना होगा।
व्हाट्सएप अकाउंट किया हैक
इसके बाद छात्रा ने ओटीपी शेयर कर दिया, जिससे ठग ने उसका व्हाट्सएप अकाउंट हैक कर लिया। इसके बाद आरोपी ने उसके दोस्तों को मैसेज भेजकर फीस भरने के नाम पर 500 से 2000 रुपये ट्रांसफर करवा लिए। चार दिनों में आरोपी ने दो दर्जन से अधिक छात्राओं से हजारों की ठगी की।
पुलिस ने की कार्रवाई
वहीं, जब छात्राओं को ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिसे गंभीरता से लेते हुए लार्डगंज थाना पुलिस की साइबर सेल टीम ने मामले की जांच शुरू की। साथ ही आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर उसे उसके घर कोतमा से स्थानीय पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार किया गया। इससे वहां के इलाकों में सनसनी फैल गई। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन की रिमांड पर लिया है।
संदीप कुमार, जबलपुर





