MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

बोरगांव चौकी पुलिस की अनोखी पहल, स्वयं तगाड़ी फावड़ा उठाकर हाईवे पर भरे गड्ढे

Written by:Mp Breaking News
Published:
बोरगांव चौकी पुलिस की अनोखी पहल,  स्वयं तगाड़ी फावड़ा उठाकर हाईवे पर भरे गड्ढे

पंधाना /बोरगांव:- इंदौर इच्छापुर हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण आए दिन छोटे-बड़े वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं ।जिसमें कई मोटरसाइकिल  वाहको की जान भी जा चुकी है ।जिसके चलते इस हाइवे को किलर हाईवे का नाम भी दिया गया है ।इसी क्रम में 2 दिनों में मुकेश एवं सुनील नाम के दो व्यक्तियों का हाईवे पर गड्ढों के कारण एक्सीडेंट हो गया । अब बोले भी तो किसे बोले,आखिर चौकी प्रभारी मालवीय जी  स्वयं तगारी फावड़ा उठाकर अपने स्टाफ के साथ पहुंच गये हाईवे के गड्ढे भरने। फिर क्या था जब यह ग्रामीणों ने देखा तो किसी ने अपनी खेत के कुँए की गिट्टी तो किसी ने अपना ट्रैक्टर और जेसीबी दे दी और इस  जन सहयोग से हाईवे पर कुछ बड़े गड्ढों को चिन्हित कर उन्हें शुरू कर दिया भरना। दिवाली जैसे त्यौहार पर किसी के घर मातम ना पसरे ऐसी सोच रखकर स्टाफ ने स्वयं जाकर हाईवे पर बने गड्ढों को भर दिया ।इस जनहितैषी कार्य को देखकर सभी ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा किये गए कार्य की सरहाना की।