Hindi News

तेजपत्ता का पौधा क्यों हो रहा है पीला? 90% लोग रोज़ कर रहे हैं ये 3 बड़ी गलतियां

Written by:Bhawna Choubey
Published:
घर में लगाया तेजपत्ता अगर पीला पड़ रहा है और खुशबू भी कम हो गई है, तो यह सिर्फ मौसम की वजह नहीं है। पानी, मिट्टी और धूप से जुड़ी 3 आम गलतियां आपके पौधे को धीरे-धीरे कमजोर कर रही हैं।
तेजपत्ता का पौधा क्यों हो रहा है पीला? 90% लोग रोज़ कर रहे हैं ये 3 बड़ी गलतियां

हम सभी चाहते हैं कि किचन में इस्तेमाल होने वाला तेजपत्ता घर के गमले से ताजा तोड़ा जाए। इसकी खुशबू अलग होती है और खाने का स्वाद भी दोगुना हो जाता है। इसी वजह से आजकल लोग बाजार से तेजपत्ता खरीदने के बजाय अपने घर में ही इसका पौधा लगाना पसंद कर रहे हैं। शुरुआत में पौधा हरा-भरा रहता है, नई पत्तियां भी आती हैं, लेकिन कुछ महीनों बाद अचानक पत्ते पीले पड़ने लगते हैं। ज्यादातर लोग इसे मौसम या किस्मत का दोष मान लेते हैं, लेकिन असल वजह हमारी रोज़ की छोटी-छोटी गलतियां होती हैं। तेजपत्ता का पौधा ज्यादा नखरीला नहीं है, बस उसे सही देखभाल चाहिए। अगर सही समय पर इन गलतियों को सुधारा जाए, तो पौधा सालों तक हरा-भरा रह सकता है।

तेजपत्ता का पौधा पीला होने का सबसे बड़ा कारण

तेजपत्ता के पौधे के पीले पड़ने की सबसे आम और बड़ी वजह होती है पानी का गलत इस्तेमाल। हम अक्सर सोचते हैं कि ज्यादा पानी देने से पौधा जल्दी बढ़ेगा, लेकिन हकीकत इसके उलट होती है। अगर आप रोज़ या जरूरत से ज्यादा पानी डालती हैं, तो गमले की मिट्टी हमेशा गीली रहती है। इससे जड़ों को हवा नहीं मिलती और जड़ें धीरे-धीरे सड़ने लगती हैं। जब जड़ें कमजोर होती हैं, तो पत्तों तक पोषण नहीं पहुंच पाता और पत्ते पीले पड़ने लगते हैं। सर्दियों के मौसम में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है, क्योंकि ठंड में मिट्टी जल्दी सूखती नहीं है।

कम पानी भी नुकसान करता है

वहीं, अगर पानी बहुत कम दिया जाए और मिट्टी पूरी तरह सूखी रहे, तो पत्ते पहले पीले होते हैं और फिर सूखकर झड़ने लगते हैं। पौधा कमजोर दिखने लगता है और उसकी ग्रोथ रुक जाती है। तेजपत्ता के पौधे को पानी तभी दें, जब ऊपर की मिट्टी हल्की सूखी लगे। उंगली डालकर चेक करें। अगर मिट्टी चिपक रही है, तो पानी न दें। यही आसान तरीका पौधे को पीला होने से बचाता है।

मिट्टी की खराब क्वालिटी से तेजपत्ता क्यों खराब हो जाता है

दूसरी बड़ी गलती होती है मिट्टी का सही न होना। अक्सर लोग नर्सरी से तेजपत्ता का पौधा लाते हैं और सीधे किसी भी गमले में लगा देते हैं। यहीं से समस्या शुरू होती है। तेजपत्ता के पौधे को हल्की, भुरभुरी और पोषक मिट्टी चाहिए। अगर मिट्टी बहुत सख्त है या उसमें पोषण नहीं है, तो पौधा धीरे-धीरे कमजोर होने लगता है। पत्ते पीले पड़ने लगते हैं और उनका स्वाद भी फीका हो जाता है।

पौधा ट्रांसफर करते वक्त गलती

जब पौधा छोटे पॉलीबैग से बड़े गमले में लगाया जाता है, तो कई लोग साधारण मिट्टी डाल देते हैं। इससे पौधे को पहले जैसी पोषक मिट्टी नहीं मिलती और वह झटका महसूस करता है।

सही मिट्टी कैसी हो

40% बगीचे की मिट्टी

30% गोबर की सड़ी खाद या वर्मी कंपोस्ट

20% रेत

10% कोकोपीट

धूप की कमी भी बनती है पत्ते पीले होने की वजह

तेजपत्ता को कितनी धूप चाहिए

तेजपत्ता के पौधे को तेज धूप नहीं, लेकिन हल्की धूप जरूर चाहिए। अगर पौधा ऐसी जगह रखा है जहां बिल्कुल धूप नहीं आती, तो पत्ते पीले पड़ने लगते हैं। सर्दियों में धूप की कमी सबसे ज्यादा नुकसान करती है। सूरज की रोशनी नहीं मिलने से पौधा फोटोसिंथेसिस नहीं कर पाता और उसे ऊर्जा नहीं मिलती।

तेजपत्ता के पौधे की देखभाल के आसान टिप्स

महीने में एक बार गोबर की खाद या वर्मी कंपोस्ट जरूर डालें

हर 6 महीने में गमले की ऊपरी मिट्टी बदलें

पीले या सूखे पत्तों को समय पर काट दें

बहुत ठंड या बहुत गर्मी में पौधे को सुरक्षित रखें

गमले में पानी निकलने का छेद जरूर हो