लंबे, घने और खूबसूरत बाल हर महिला का सपना होते हैं। हम सब चाहते हैं कि हमारे बाल हमेशा मजबूत, चमकदार और साफ रहें। लेकिन जैसे ही सर्दी का मौसम आता है, डैंड्रफ, खुजली और जुओं की समस्या शुरू हो जाती है। कई बार साफ-सफाई रखने के बाद भी बालों में जुएं पड़ जाती हैं, जिससे शर्मिंदगी और परेशानी दोनों बढ़ जाती हैं।
जुओं की वजह से सिर में लगातार खुजली होती है, बाल टूटने लगते हैं और स्कैल्प में जलन भी होने लगती है। कई महिलाएं इससे छुटकारा पाने के लिए महंगे शैंपू, कंडीशनर और केमिकल प्रोडक्ट इस्तेमाल करती हैं, लेकिन राहत कुछ समय के लिए ही मिलती है। ऐसे में जरूरत है आसान, सस्ते और असरदार घरेलू उपाय की।
बालों में जुएं क्यों हो जाती हैं?
हमारे बालों में जुएं होने की सबसे बड़ी वजह गंदगी और डैंड्रफ होती है। जब सिर की त्वचा साफ नहीं रहती, तो जुएं वहां आसानी से पनपने लगती हैं। सर्दियों में बाल ठीक से सूख नहीं पाते और स्कैल्प में नमी बनी रहती है, जिससे यह समस्या और बढ़ जाती है। इसके अलावा, बच्चों या किसी दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से भी जुएं एक सिर से दूसरे सिर में चली जाती हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है, लेकिन धीरे-धीरे यह पूरे परिवार में फैल सकती है।
महंगे प्रोडक्ट क्यों नहीं देते पूरा फायदा?
हम अक्सर सोचते हैं कि महंगे शैंपू या जुओं को मारने वाले लोशन से समस्या तुरंत खत्म हो जाएगी। कुछ हद तक यह सही भी है, लेकिन इन प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल बालों की जड़ों को कमजोर कर सकते हैं। कई बार जुएं तो मर जाती हैं, लेकिन उनके अंडे यानी लीखें बालों में रह जाती हैं। बार-बार केमिकल इस्तेमाल करने से बाल रूखे, बेजान और टूटने लगते हैं। इसलिए जरूरी है कि हम ऐसे उपाय अपनाएं जो जुओं को खत्म करें और बालों को नुकसान भी न पहुंचाएं।
नीम और मेथी का पानी
अगर आप बालों में हो रही जुओं से परेशान हैं, तो नीम और मेथी दाने का पानी आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है। नीम में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो जुओं को खत्म करने में मदद करते हैं। वहीं मेथी दाने स्कैल्प को साफ रखते हैं।
इसे बनाने के लिए
- एक बर्तन में मुट्ठीभर नीम के ताजे पत्ते लें
- उसमें 1 से 2 चम्मच मेथी दाने डालें
- अब इसमें 2 गिलास पानी डालकर गैस पर उबालें
- जब पानी आधा रह जाए, तो गैस बंद कर दें
- ठंडा होने के बाद इसे छान लें
कैसे करें नीम-मेथी पानी का इस्तेमाल
आप अपने बाल धोते समय साधारण पानी की जगह इस नीम-मेथी के पानी का इस्तेमाल करें। पहले बालों को हल्का गीला करें, फिर इस पानी को धीरे-धीरे स्कैल्प पर डालें और हल्के हाथों से मसाज करें। 10 से 15 मिनट बाद बालों को साफ पानी से धो लें। अगर आप चाहें तो बाद में हल्का शैंपू भी इस्तेमाल कर सकती हैं। हफ्ते में 2 से 3 बार यह उपाय करने से जुओं की समस्या काफी हद तक कम हो सकती है।
प्याज का रस
प्याज का रस भी जुओं से छुटकारा पाने का एक पुराना और असरदार घरेलू उपाय है। प्याज में मौजूद सल्फर जुओं को मारने में मदद करता है और बालों की जड़ों को मजबूत बनाता है।
इसे इस्तेमाल करने के लिए
- एक प्याज को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें
- इसमें थोड़ा सा नीम का पानी मिला लें
- इस मिश्रण को बालों की जड़ों में लगाएं
- 20 से 30 मिनट बाद बाल धो लें
इन बातों का रखें ध्यान
- बालों को साफ रखें और समय-समय पर धोते रहें
- किसी और का कंघा, तौलिया या तकिया इस्तेमाल न करें
- बच्चों के बालों की नियमित जांच करें
- गीले बाल बांधकर न रखें
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।





