Tue, Dec 30, 2025

अव्वल स्थान पर Indore Airport, एसीआई ने जारी की तिमाही सर्वे की रिपोर्ट

Written by:Ayushi Jain
Published:
अव्वल स्थान पर Indore Airport, एसीआई ने जारी की तिमाही सर्वे की रिपोर्ट

Indore Airport : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी और देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर ने हाल ही में एक और उपलब्धि हासिल की है। बताया जा रहा है कि देवी अहिल्या बाई होलकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने एक बार फिर देशभर के चुनिंदा एयरपोर्ट में पहला स्थान हासिल किया है। दरअसल एसीआई द्वारा अप्रैल से जून तक कराए गए पहले तिमाही सर्वे की रिपोर्ट जारी की गई है।

त्रैमासिक सर्वे में देशभर के 15 चुनिंदा एयरपोर्ट में एयर सर्विस क्वालिटी में सबसे अव्वल देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट रहा है। वहीं दूसरे स्थान पर गोवा एयरपोर्ट और तीसरे स्थान पर वाराणसी एयरपोर्ट रहा है। मंगलवार के दिन ये जानकारी सामने आ गई थी। जानकारी में बताया गया कि इंदौर ने 5 अंकों में से 4.94 अंक प्राप्त किए हैं।

यात्रियों से लिया गया फीडबैक 

दरअसल, यात्रियों से सर्वे में फीडबैक लिए गए। यात्रियों से करीब 35 सवाल पूछे गए थे। जिसमें विमान संबंधी सूचना, खाने-पीने की सुविधा, पार्किग की सुविधा, सुरक्षा इंतजाम, सुरक्षाकर्मियों का व्यवहार, एयरपोर्ट पर एटीएम, शापिंग, स्वच्छता, वाईफाई सुविधा सहित करीब 35 सवाल थे। इसके लिए यात्रियों से एक फॉर्म भरवाया गया था। उसके बाद एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल टीम ने रिपोर्ट तैयार की। जिसमें इंदौर को सबसे ज्यादा अंक प्राप्त हुए।

दरअसल इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों को खासी सुविधा उपलब्ध करवाई जाती है। इतना ही नहीं चेकिंग भी कम समय में करवाई जाती है। बताया जा रहा है कि इसी साल के पहले तीन महीने की रिपोर्ट में इंदौर एयरपोर्ट तीसरे स्थान पर था। वहीं अप्रैल से जून तक की रिपोर्ट में पहला स्थान हासिल किया है।

इससे पहले पिछले साल इंदौर दूसरे स्थान पर था। इस साल एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुरक्षा जांच की प्रक्रिया को भी आसान किया गया है। जिससे यात्रियों को कम समय में जल्दी एंट्री मिल जाती है। एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को पिक एंड ड्राप की सुविधा फ्री दी जाती है।