Tue, Dec 30, 2025

शराब पीने के शौक को पूरा करने के लिए आरोपी ने की युवक के साथ मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Written by:Ayushi Jain
Published:
शराब पीने के शौक को पूरा करने के लिए आरोपी ने की युवक के साथ मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Indore Crime News : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में अपराध के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन कोई न कोई अपराध की खबर सामने आती रहती हैं। अभी हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक युवक ने खुद के शराब पीने के शौक को पूरा करने के लिए काम पर जा रहे युवक को रोककर पैसे मांगे।

पैसे नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की। ये मामला इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र का है। फरियादी ने पुलिस से उसके साथ ही मारपीट और अड़ीबाजी का कैस दर्ज करवाया है। इस मामले में चंदन नगर पुलिस ने अपराधिक रिकॉर्ड वाले सलमान पिता गुड्डू को पुलिस चंदन नगर ने फरियादी की शिकायत पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, फरियादी द्वारा थाने में सलमान के खिलाफ रास्ता रोककर पैसा मांगने और अड़ीबाजी करने का मामला दर्ज किया गया। शराब का आदि बदमाश सलमान द्वारा फरयादी से शराब पीने के लिए रुपये मांगे गए। जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

हालांकि वायरल वीडियो की जांच करने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्यवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि सलमान के पूर्व में भी अपराधिक रिकार्ड है। कुलमिलाकर आदतन अपराधी सलमान पर केस दर्ज होने के बाद जेल भेजते हुए सामने आए वीडियो की जांच में पुलिस जुटी है।

इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट