आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज के घर मंगलवार (26 अगस्त) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा। ये छापेमारी दिल्ली में अस्पताल निर्माण से जुड़े एक कथित घोटाले की जांच के सिलसिले में हुई। जैसे ही कार्रवाई की खबर फैली, राजधानी की सियासत गरमा गई। जहां आप पार्टी ने इसे “झूठा केस” करार देते हुए बीजेपी पर बदले की राजनीति का आरोप लगाया, वहीं कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने इस घोटाले को “वास्तविक” बताया और कार्रवाई को देर से उठाया गया कदम कहा।
संदीप दीक्षित बोले – अस्पताल घोटाले में सच्चाई है
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने कहा कि अस्पतालों का जो निर्माण आज हो रहा है, वह 23 साल पहले हो जाना चाहिए था। उन्होंने कहा, “कोविड के समय लोगों को ज़रूरी सुविधाएं नहीं मिल सकीं, क्योंकि ये अस्पताल समय पर नहीं बने। पहले की सरकारों के समय में जो बजट था, उससे कई गुना ज़्यादा कीमत पर अब निर्माण किया जा रहा है। ऐसे में घोटाले की बात से इनकार नहीं किया जा सकता।”
CBI से होनी चाहिए थी जांच: दीक्षित
संदीप दीक्षित ने कहा कि यह मामला सीधे तौर पर प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत आता है और इसकी जांच CBI को करनी चाहिए थी। उन्होंने सवाल उठाया कि ईडी इस मामले में कहां से आ गई। उनका कहना था कि CBI अगर जांच करती तो यह ज्यादा पारदर्शी और प्रभावी तरीका होता।
उन्होंने कहा, “जब बीजेपी ने कहा कि जांच होगी, तो उम्मीद थी कि काम ईमानदारी से होगा। लेकिन रेड और तलाशी की कार्रवाई तो कई साल पहले ही हो जानी चाहिए थी।”
ईडी पर भी उठाए सवाल, बताया ‘बीजेपी का एजेंट’
संदीप दीक्षित ने ईडी की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा, “ईडी आजकल एक स्वतंत्र संस्था की तरह काम नहीं कर रही, बल्कि वह बीजेपी के एजेंट जैसी लगती है।” उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार और उसके सहयोगी दल ईडी को एक नूरा कुश्ती का हिस्सा बना रहे हैं, ताकि राजनीतिक विरोधियों को दबाया जा सके।
आप ने बताया राजनीतिक साजिश, कार्रवाई को बताया झूठी
दूसरी ओर, आम आदमी पार्टी ने सौरभ भारद्वाज के आवास पर छापेमारी को पूरी तरह राजनीति से प्रेरित बताया। पार्टी का कहना है कि यह सब 2025 विधानसभा चुनाव को देखते हुए किया जा रहा है, ताकि आप नेताओं को बदनाम किया जा सके। पार्टी प्रवक्ताओं ने कहा कि इस कथित अस्पताल घोटाले में कोई ठोस सबूत नहीं है और यह सब भाजपा द्वारा ईडी के ज़रिये रचा गया ‘डराने वाला खेल’ है।





