MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

IAS Transfer: राज्य में हुआ 24 आईएएस अधिकारियों का तबादला, मिली नई पोस्टिंग, 2 जिलों के कलेक्टर बदले, देखें लिस्ट 

Published:
Last Updated:
राज्य में 24 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। शासन ने आदेश जारी कर दिया है।
IAS Transfer: राज्य में हुआ 24 आईएएस अधिकारियों का तबादला, मिली नई पोस्टिंग, 2 जिलों के कलेक्टर बदले, देखें लिस्ट 

 IAS Transfer 2024: महाराष्ट्र में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। सिर्फ दो दिनों के भीतर 24 आईएएस अधिकारियों का स्थानंतरण किया गया है। अफसरों को नई जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। शासन ने तबादले को लेकर आदेश भी जारी कर दिया है।

हिंगोली और नंबुदबार के कलेक्टर बदले गए हैं। सह सहायक कलेक्टर के प्रभार में भी फेरबदल किया गया है। इसके अलावा कई जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भी बदले गए हैं। विधानसभा चुनाव से पहले आईएएस अधिकारियों का स्थानंतरण चर्चा का विषय बन चुका है।

इन्हें मिली कलेक्टर पद की जिम्मेदारी (New Collector Posting)

बैच 2017 की आईएएस अफसर मित्तली सेठी को नंबुदबार का कलेक्टर बनाया गया है। इससे पहले वह वनमती, नागपुर महानिदेशक पद पर कार्यरत थी। उनके स्थान वसुमना, नागपुर रेशम उत्पादन निदेशक को वनमती, नागपुर महानिदेशक पद पर तैनात किया गया है। वहीं हिंगोली के नए कलेक्टर के रूप में अभिनव गोयल को नियुक्त किया गया है।

किसे कहाँ नियुक्त किया गया? (Maharashtra IAS Transfer List)

ये रही आईएएस तबादले की पूरी सूची (IAS Transfer News)