MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

वैभव सूर्यवंशी को मिली बड़ी चेतावनी! अब भारत आने पर फिटनेस पर होगा बड़ा टेस्ट

Written by:Rishabh Namdev
Published:
भारत के यंग स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी एक बार फिर चर्चा में हैं। हालांकि इस बार वह अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी नहीं, बल्कि अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्हें फिटनेस को लेकर वार्निंग जारी की गई है। भारत लौटते ही उनका फिटनेस टेस्ट किया जाएगा।
वैभव सूर्यवंशी को मिली बड़ी चेतावनी! अब भारत आने पर फिटनेस पर होगा बड़ा टेस्ट

वैभव सूर्यवंशी किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। आईपीएल 2025 में वैभव ने कमाल का प्रदर्शन किया था और खूब सुर्खियां बटोरी थीं। मात्र 14 साल की उम्र में आईपीएल में शतक जड़ दिया था और बड़े-बड़े दिग्गजों को हैरान कर दिया था। उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई अंडर-19 सीरीज में भी वैभव सूर्यवंशी का बल्ला जमकर बोला। हाल ही में अंडर-19 भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। इस दौरान वैभव सूर्यवंशी ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

लेकिन इसी बीच युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की फिटनेस को लेकर लापरवाही देखी जा रही है। जानकारी के मुताबिक, टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने अब वैभव सूर्यवंशी को फिटनेस को लेकर चेतावनी जारी की है। चलिए जानते हैं कि उन्होंने वैभव को भारत लौटने के बाद उनकी जांच के लिए क्यों कहा है।

जानिए कोच विक्रम राठौर ने क्या कहा?

दरअसल, राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वैभव सूर्यवंशी वीडियो कॉल पर विक्रम राठौर के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो कॉल में विक्रम राठौर और वैभव सूर्यवंशी शुरुआत में हल्की-फुल्की बातचीत करते हैं और ऑस्ट्रेलिया के अनुभव के बारे में वैभव से पूछते हैं। लेकिन इसी बीच विक्रम राठौर अचानक अपने टॉपिक को फिटनेस पर ले जाते हैं। सूर्यवंशी से विक्रम राठौर पूछते हैं कि तुम्हारी फिटनेस कैसी चल रही है, जिस पर वैभव सूर्यवंशी कहते हैं कि फिटनेस तो अच्छी चल रही है। मगर कोच विक्रम राठौर उनके जवाब से सहमत नजर नहीं आए।

भारत आने पर होगा फैसला?

विक्रम राठौर ने कॉल पर ही वैभव सूर्यवंशी को जवाब दिया कि भारत आने पर देखा जाएगा फिटनेस कैसी चल रही है। इस बात से यह साफ होता है कि विक्रम राठौर वैभव सूर्यवंशी की फिटनेस को लेकर गंभीरता से काम कर रहे हैं और किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैभव सूर्यवंशी को औपचारिक रूप से भी चेतावनी जारी कर दी गई है। टीम मैनेजमेंट की ओर से यह साफ कहा गया है कि फिटनेस को लेकर कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। भारत लौटने पर वैभव सूर्यवंशी की फिटनेस टेस्ट के जरिए जांच की जाएगी। दरअसल, राजस्थान रॉयल्स वैभव सूर्यवंशी को भविष्य के स्टार के रूप में देख रही है। यही कारण है कि टीम उन पर पूरी तरह से फोकस कर रही है।

वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कमाल किया है। उन्होंने पहले मल्टी डे मुकाबले में ही 113 रनों की शानदार पारी खेली थी। बता दें कि यह उनके करियर का अब तक का सबसे शानदार प्रदर्शन रहा है। बड़े-बड़े दिग्गज उनके खेल की तारीफ कर रहे हैं, लेकिन अब विक्रम राठौर ने उन्हें फिटनेस पर ध्यान देने की याद दिलाई है ताकि वह लंबे समय तक क्रिकेट खेलते रहें।