Tue, Dec 30, 2025

1 जनवरी से इन राशियों का गोल्डन टाइम, धन योग से चमकेगी किस्मत, नौकरी में तरक्की, खुलेंगे सफलता के नए द्वार

Written by:Pooja Khodani
Published:
1 जनवरी को चंद्रमा मकर राशि में प्रवेश करने वाले है, जहां वे मंगल के साथ मिलकर धन योग बनाएंगे, ऐसे में कुछ राशि के जातकों को नौकरी, करियर और व्यापार में लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं धनयोग किन राशियों के लिए होगा लकी......
1 जनवरी से इन राशियों का गोल्डन टाइम, धन योग से चमकेगी किस्मत, नौकरी में तरक्की, खुलेंगे सफलता के नए द्वार

Dhan Rajyog 2024: ज्योतिष शास्त्र में चंद्रमा सबसे तेज गति से चलने वाला ग्रह माना जाता है। वह एक राशि में करीब ढाई दिन तक रहते हैं, इस दौरान किसी ना किसी ग्रह के साथ अलग अलग राशि में योग संयोग बनाते है। नए साल 2025 के पहले दिन ही यानी 1 जनवरी को चंद्रमा मकर राशि में प्रवेश करने जा रहे है, ग्रहों के सेनापति मंगल इस राशि के सातवें भाव में विराजमान है।

ज्योतिष के मुताबिक, मन के कारक चंद्रमा पर साहस, पराक्रम, युद्ध के कारक मंगल की सप्तम दृष्टि होने से धन योग बनेगा। धन योग को ज्योतिष में बेहद शुभ माना गया है।इस योग से व्यक्ति को मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा, हर क्षेत्र में सफलता के साथ धन लाभ होता है।

इन राशियों के लिए लकी धनयोग

वृषभ राशि:  धन योग जातकों के लिए काफी फलदायी सिद्ध हो सकता है।नए साल में जीवन में खुशियां आएंगी। लंबे समय से रुके और अटके कामों को गति मिल सकती है।समस्याएं समाप्त होंगी। हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर सकते हैं।छात्रों के लिए समय अनुकूल रहेगा।भूमि व भवन के क्रय-विक्रय के प्रस्ताव आएंगे।

धनु राशि: धनयोग और नया साल काफी खास होने वाला है। नौकरी में प्रमोशन, ट्रांसफर और वेतन वृद्धि का तोहफा मिल सकता है।यात्रा के योग बन रहे है। कोर्ट-कचहरी के मामलों में भी सफलता पाएंगे। व्यापारियों को कारोबार में मुनाफा मिलेगा। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। दांपत्य जीवन में खुशियां बनी रहेगी।

वृश्चिक राशि : धनयोग जातकों के लिए शुभ रहेगा। मंगल की कृपा बनी रहेगी। नए साल में कार्यक्षेत्र में तरक्की के योग बनेंगे।  नौकरीपेशा को कई नए अवसर मिल सकते हैं। व्यापार में धनलाभ के प्रबल योग बनेंगे। परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा। आकस्मिक धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है।

जानिए धनयोग के बारें में प्रमुख बातें

  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर कुंडली में चंद्रमा और मंगल एक साथ किसी भाव में स्थित हैं, तो इसे चंद्र मंगल योग कहा जाता है। यह  धन योग का भाव भी माना जाता है। हर एक की कुंडली में धन का भाव अलग हो सकता है।
  • धन कमाने की सबसे ज्यादा इच्छा शुक्र (वृषभ राशि), मंगल (वृश्चिक), चंद्र (कर्क) और सूर्य (सिंह) राशियों को होती है। यह ग्रह काफी शुभ माने जाते हैं। अगर किसी जातक की कुंडली में इनकी स्थिति सही है, तो व्यक्ति को मान-सम्मान, पद-प्रतिष्ठा, हर क्षेत्र में सफलता के साथ धन लाभ भी मिलता है।
  • अगर कुंडली में सातवें भाव में मंगल या शनि बैठे हैं। इसके साथ ही ग्यारहवें भाव में शनि या राहु है तो जातक गलत तरीके से पैसा कमा सकता है। अगर कुंडली में गुरु दसवें या फिर ग्यारहवें भाव में, सूर्य और मंगल पांचवें भाव में हो, तो जातक को प्रशासनिक क्षमताओं के द्वारा धन लाभ मिलता है।
  • अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल शुक्र के साथ युग्म में स्थित हैं, तो जातक को स्त्री पक्ष की ओर से धन लाभ मिल सकता है।अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल और गुरु की युति हो रही है, तो धन लाभ मिलता है।

(Disclaimer : यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं, ज्योतिष, पंचांग, धार्मिक ग्रंथों और जानकारियों पर आधारित है, MP BREAKING NEWS किसी भी तरह की मान्यता-जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है।इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इन पर अमल लाने से पहले अपने ज्योतिषाचार्य या पंडित से संपर्क करें)