MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

बेखौफ बदमाश, पुलिस चौकी के पास युवक को चाकू से गोदा

Written by:Mp Breaking News
Published:
बेखौफ बदमाश, पुलिस चौकी के पास युवक को चाकू से गोदा

भोपाल। तलैया थाना इलाका स्थित इतवारा चौकी के पास हथियारों से लैस बेखौफ बदमाशों ने एक युवक को चाकू से गोद दिया और फरार हो गए। सरेराह हुई चाकूबाजी की वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

तलैया पुलिस के मुताबिक कोलहीपुरा निवासी नईम कुरैशी पिता मो हलीम कुरैशी (32) मछली बेचने का काम करता है। उसका थाने में आपराधिक रिकार्ड भी है। बीते कुछ समय से नईम की शाहिद से रंजिश चल रही थी। कल रात करीब साढ़े ग्यारह बजे नईम और शाहिद का आमना सामना हो गया। इस दौरान दोनों के बीच गाली गलौच शुरू हो गई। तभी शाहिद के साथी नफ ीस, शाहरूख, मोहसिन, दानिश और नफ ीस भी गए। आरोपियों ने मिलकर पहले नईम की धुनाई लगाई, और फिर उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर लहुलूहान कर दिया। सरेराह हुई चाकूबाजी से इलाके में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो चुके थे। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी हालत नाजुक होना बताई जा रही है। साथ ही पुलिस हमले में घायल आरोपियों की तलाश में छापेमार कार्रवाई कर रही है। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।