MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

कोरोना से बचने संदेश दे रही यह मुखर वनिताये

Published:
कोरोना से बचने संदेश दे रही यह मुखर वनिताये

भोपाल।

एक ओर जहां पूरा विश्व कोरोना संक्रमण की चपेट में है और भारत पिछले लंबे समय से लाक डाउन में, ऐसी में कुछ महिलाएं प्रेरणादाई संदेश कोरोना वारियर्स और लोगों को कोरोना से बचने के लिए दे रही हैं। मूलतः मध्यप्रदेश के शहडोल जिले की रहने वाली पूरे प्रदेश और देश में फैली हुई महिलाओं ने अपने अलग-अलग काम करते हुए वीडियो को संकलित कर एक संदेश देने की कोशिश की है जिसमें न केवल कोरोनावारियर्स की जमकर तारीफ की गई है बल्कि साथ ही साथ लोगों को कहा गया है कि ‘स्टे होम ,स्टे सेफ।’ इस वीडियो को लेकर चारों ओर काफी प्रशंसा भी हो रही है।