MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

मप्र स्थापना दिवस पर बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं सीएम कमलनाथ

Written by:Mp Breaking News
Published:
मप्र स्थापना दिवस पर बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं सीएम कमलनाथ

भोपाल। एक नवंबर को मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस है, सरकार ने इस दिन होने वाले समारोह को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं| सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री कमलनाथ इस दिन कई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं| यह भी संभावना है कि सीएम प्रदेश के स्थापना दिवस पर कर्मचारियों को पांच प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाने का तोहफा दे सकते हैं| दिवाली से पहले डीए के आदेश होने की संभावना जताई जा रही थी, लेकिन पिछले दिनों यह मामला अटक गया, अब कर्मचारियों को एक नवंबर को इस सम्बन्ध में घोषणा होने की उम्मीद है| 

सूत्रों के मुताबिक वित्त विभाग और मुख्यमंत्री कार्यालय इसकी कवायद में जुटे हुए हैं, वहीं सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों से पूछा है कि कौन-कौन सी घोषणाएं की जा सकती हैं। स्थापना दिवस का मुख्य समारोह भोपाल में मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में होगा। जहां सीएम बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं, विभागों ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है| वहीं महंगाई भत्ता 12 से बढ़ाकर 17 प्रतिशत करने को लेकर कर्मचारी संगठन भी सरकार पर दबाव बना रहे हैं|   

संभावना है कि नवंबर का वेतन जो दिसंबर में मिलेगा, उससे महंगाई भत्ता बढ़ाकर दिया जा सकता है। एरियर की राशि भविष्य निधि खाते में जमा करवाई जाएगी। इसके अलावा कर्मचारी सहित अन्य वर्गों से जुड़ीं घोषणाएं भी सीएम कमलनाथ स्थापना दिवस के मुख्य समारोह में कर सकते हैं| बता दें कि केंद्र सरकार एक जुलाई 2019 से केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा चुकी है।