MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

पुलिस की हौसला अफज़ाई के लिए IPS एसोसिएशन के अध्यक्ष ने लिखा सभी एसपी को पत्र

Published:
पुलिस की हौसला अफज़ाई के लिए IPS एसोसिएशन के अध्यक्ष ने लिखा सभी एसपी को पत्र

भोपाल

मध्य प्रदेश आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष और एसकेएएफ के डीजी विजय यादव ने मध्य प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने कोरोना महामारी के वर्तमान संकट का जिक्र किया है और कहा है कि इस समय पैरामेडिकल और मेडिकल स्टाफ के साथ साथ पुलिस बल भी इस आपदा से निपटने के लिए प्रथम पंक्ति में खड़ा होकर समाज हित में काम कर रहा है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि यह समय मैदान में तैनात अमले का उत्साह बनाए रखने का है। फील्ड में जो लोग काम कर रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहित करते रहें, उनकी जरूरतों और कल्याण पर ध्यान दें। उनसे व्यक्तिगत बात करें और उनके परिवार का हालचाल भी जानें । पुलिस कप्तान होने के कारण यह जिम्मेदारी बनती है कि हम अपने फोर्स का मनोबल बनाए और उनकी सुरक्षा का ध्यान रखें। इसके साथ-साथ उनकी सुरक्षा के उपाय भी करें उन्हें बताएं कि वह अपने परिवार के साथ ही सुरक्षा प्रोटोकॉल का ध्यान रखें । विजय यादव ने सभी पुलिस अधीक्षकों से कहा है कि वह पुलिस कर्मचारियों को सिर्फ संदेश ना भेजें बल्कि उनसे व्यक्तिगत चर्चा भी करें। इसके साथ ही विजय यादव ने युवा आईपीएस अधिकारियों से अपील की है कि वे मैदान में मोर्चा संभाले और अमले को नेतृत्व प्रदान करें।