भोपाल। बीजेपी प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने भी रविवार को पीएम मोदी के आह्वान पर शंख और घंटी बजाकर आभार व्यक्त किया। उन्होने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी के आह्वान पर जो लोग हमारे लिए संघर्षरत उनके लिए हम अपने समस्त परिवार के साथ घर के बाहर खड़े होकर थाली ताली शंख घंटी ढोल बजाकर धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं।
उन्होने स्वास्थ्य, पुलिस, पेयजलापूर्ति व्यवस्था, बिजली आपूर्ति, साफ-साफ अमला, अग्निशमन सेवाएँ, दूरसंचार की सेवाएं दे रहे अधिकारी-कर्मचारियों आदि को धन्यवाद साधुवाद दिया और कहा कि आज जो यह लोग देश की सेवा कर रहे हैं हम भगवान से प्रार्थना करते हैं इन सब को प्रभु खुश रखे और दीर्घायु करें।
“घंटी, थाली, शंख की ध्वनि से गूँज उठा पूरा देश, मोदी हैं तो मुमकिन है”- दुर्गेश केसवानी
Written by:न्यूज डेस्क, Mp Breaking News
Published:
Last Updated:





