MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

AIIMS के 2 डॉक्टरों से मारपीट मामले में एक्शन, पुलिस आरक्षक लाइन अटैच

Published:
Last Updated:
AIIMS के 2 डॉक्टरों से मारपीट मामले में एक्शन, पुलिस आरक्षक लाइन अटैच

भोपाल| कोरोना के खिलाफ अपनी ख़ास भूमिका निभाने वाले डॉक्टर्स और पुलिस आमने सामने है| एम्स के दो डॉक्टरों ने भोपाल पुलिस पर पिटाई करने का आरोप लगाया है। इनमें एक महिला भी है। डीआईजी इरशाद वली ने इस घटना की जांच के आदेश देते हुए एक पुलिस आरक्षक को लाइन हाजिर कर दिया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

डॉक्टरों का कहना है कि वो इमरजेंसी ड्यूटी कर घर लौट रहे थे और इस दौरान पुलिसवालों ने उन्हें रोककर न सिर्फ बदसलूकी की बल्कि उन्हें लाठी से मारा, जिससे दोनों डाक्टरों को चोटें भी आई है। दोनों डॉक्टर एम्स से अपनी ड्यूटी कर लौट रहे थे, तभी एम्स के गेट नंबर एक के पास पुलिसवालों ने उन्हें रोका और पूछताछ शुरू कर दी। डाक्टरों का कहना है कि जब उनके द्वारा बताया गया कि वो एम्स में डाक्टर हैं और ड्यूटी से लौट रहे हैं तो पुलिस वालों ने कहा कि ये डाक्टर ही हैं जो कोरोना फैला रहे हैं। इनके द्वारा आईडी कार्ड दिखाने पर भी पुलिसवाले मानें नहीं और आरोप है कि लाठियों से दोनों डॉक्टरों को मारा भी गया।

इसके बाद पीड़ित डॉक्टरों ने पहले अपने वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत की फिर डायल 100 पर भी शिकायत की है। इसी के साथ नाराज डॉक्टर्स ने एम्स डायरेक्ट को भी एक शिकायत पत्र सौपा है और दोषी पुलिस कर्मियों पर जांच और कार्रवाी की मांग की है।

कमलनाथ ने किया ट्वीट
मामले को लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी ट्वीट कर घटना को शर्मनाक बताया| उन्होंने लिखा-“भोपाल एम्स के दो पीजी डॉक्टर्स , जिनमे एक महिला डॉक्टर है, की पुलिसकर्मियों द्वारा पिटाई की घटना सामने आयी है, जो कि बेहद शर्मनाक है। कोरोना महामारी के संकट के इस दौर में अपनी जान जोखिम में डाल जनता की सेवा कर रहे इन कर्मवीर योद्धाओं पर हमें गर्व है, सरकार यह सुनिश्चित करे कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति ना हो, इसको लेकर प्रदेश में निर्देश जारी करे”।