MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

चलती ट्रैन में दौड़कर दूध पहुंचाने वाला RPF जवान बना ‘असली हीरो’, रेलमंत्री ने सराहा

Published:
चलती ट्रैन में दौड़कर दूध पहुंचाने वाला RPF जवान बना ‘असली हीरो’, रेलमंत्री ने सराहा

भोपाल| देश भर में कोरोना (Corona) महामारी के बीच संकट के समय में जवानों की सेवा और कर्तव्य परायणता को हर कोई सराह रहा है| भोपाल में पदस्थ रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के जवान इंदर यादव ने चलती ट्रैन (Train) में मासूम को जान पर खेल कर दूध का पैकेट उपलब्ध कराया| आरपीएफ जवान के इस कदम की सभी तारीफ कर रहे हैं| बच्ची की मां ने जवान को असली हीरो बताया। वहीं रेलमंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने भी फेसबुक और ट्विटर पर जवान की इस सेवा को सराहा है|

जवान आरपीएफ थाना भोपाल में आरक्षक है। 31 मई को बेलगांव (कर्नाटक) से गोरखपुर जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार एक मां अपने बच्चे के लिए दूध के लिए परेशान हो रही थी| जब ट्रेन भोपाल पहुंची तो महिला साफिया हासमी ने एक आरपीएफ जवान को अपनी व्यथा सुनाई और जवान ने बच्ची के लिए दूध का इंतजाम किया।

स्टेशन से रफ्तार पकड़ चुकी ट्रेन में मां तक दूध पहुंचाने के लिए आरपीएफ जवान ने दौड़ लगाई, तब जाकर बच्ची को दूध मिल पाया। महिला ने कहा मेरी बेटी रो रही है। पिछले स्टेशनों से मांग करती आ रही हूं, दूध नहीं मिल रहा है। उन्होंने इन्दर यादव को असली हीरो बताया| महिला एक जून की सुबह गोरखपुर पहुंची तो उसने वीडियो संदेश भेजा, जवान को असली हीरो बताया। यह बात रेलमंत्री पीयूष गोयल तक पहुंची तो उन्होंने जवान की सेवा को सराहा और फेसबुक तथा ट्विटर पर वीडियो को शेयर किया।