MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

MP के TI का वीडियो वायरल होते ही बिहार सचिवालय से अफसर ने लगाया फोन, ये है वजह

Published:
Last Updated:
MP के TI का वीडियो वायरल होते ही बिहार सचिवालय से अफसर ने लगाया फोन, ये है वजह

इंदौर।

इन दिनों सोशल मीडिया पर इंदौर के एक टीआई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक गरीब को हाथ धुलवाकर खाना खिलाते हुए नजर आ रहे है।इस वीडियो के वायरल होने के बाद बिहार सचिवालय से एक अफसर का फोन आया और उन्होंने अपने भाई को ढूंढने के लिए उस टीआई से गुहार लगाई है।

दरअसल इंदौर के टीआई कमलेश शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है। टीआई पिछले कुछ दिनों से सड़कों पर रहने वाले लोगों को भोजन बांटने का काम कर रहे हैं। पहले वह लोगों के हाथों को सैनिटाइज कर रहे हैं और फिर उन्हें भोजन परोसा जा रहा है। किसी सोशल मीडिया पर उनके एक वीडियो वायरल होने के बाद बिहार सचिवालय से एक अफसर ने फोन कर उनसे कहा है कि वीडियो में जो शख्स दिखाई दे रहा है उनके भाई की तरह दिखते हैं। अफसर ने कहा है कि उनका भाई मानसिक रूप से विक्षिप्त है और कई दिनों ने लापता है। उन्होंने टीआई को अपने भाई की फोटो भेजी है और साथ ही अपने भाई को ढूंढने की अपील की है। जिसके बाद से टीआई ने क्षेत्र में उस शख्स की खोजबीन जारी कर दी।