इंग्लैंड के घरेलू टी20 टूर्नामेंट विटैलिटी टी20 ब्लास्ट में 17 जुलाई 2025 को यॉर्कशायर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में लंकाशायर के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की। बटलर ने 46 गेंदों में 77 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इस पारी के दम पर वह टी20 क्रिकेट में 13000 रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के केवल दूसरे और वर्ल्ड क्रिकेट के सातवें बल्लेबाज बन गए। इस एलीट क्लब में उनके साथ क्रिस गेल, विराट कोहली, कीरोन पोलार्ड, एलेक्स हेल्स, शोएब मलिक और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज शामिल हैं।
लंकाशायर की जीत में बटलर का योगदान
हेडिंग्ले, लीड्स में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में लंकाशायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट (42) और कीटन जेनिंग्स (7) ने टीम को शुरुआती बढ़त दिलाई। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे बटलर ने अपनी विस्फोटक शैली से यॉर्कशायर के गेंदबाजों पर दबाव बनाया। उनकी 77 रनों की पारी ने लंकाशायर को 19.5 ओवर में 174 रन तक पहुंचाया। जवाब में यॉर्कशायर की टीम 153 रनों पर सिमट गई, और लंकाशायर ने 21 रनों से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत ने लंकाशायर को नॉर्थ ग्रुप में टॉप दो में जगह बनाकर क्वार्टर फाइनल में घरेलू मैदान पर खेलने का मौका दिलाया।
बटलर की पारी में एक खास पल तब आया जब उन्होंने डॉम बेस की गेंद पर छक्का जड़कर 13000 टी20 रन का आंकड़ा पार किया। इस उपलब्धि ने उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाजों में से एक के रूप में स्थापित किया।
बटलर का शानदार टी20 करियर
35 साल के जोस बटलर ने अपने टी20 करियर में 457 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 35.74 की औसत और 145.97 की स्ट्राइक रेट से 13046 रन बनाए हैं। उनके खाते में 8 शतक और 93 अर्धशतक शामिल हैं, जो उनकी विस्फोटक और लगातार रन बनाने की क्षमता को दर्शाते हैं। बटलर ने न केवल इंग्लैंड के लिए, बल्कि वर्ल्ड की विभिन्न टी20 लीग्स जैसे आईपीएल, बिग बैश लीग, और बांग्लादेश प्रीमियर लीग में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।





